इतिहास रचेगा पानीपत में पीएम का कार्यक्रम, एक लाख महिलाएं करेंगी मोदी का स्वागत: डॉ. अर्चना गुप्ता *9 दिसंबर को पानीपत के सेक्टर 13-17 में प्रधानमंत्री करेंगे एलआईसी की बीमा सखी योजना का शुभारंभ* *भारतीय जनता पार्टी की महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता ने पानीपत में पत्रकारों से बात की* *पानीपत 05 दिसंबर।* प्रधानमंत्री के पानीपत कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी की महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता ने पानीपत में पत्रकारों से बात की। डॉ. अर्चना गुप्ता ने कहा कि पहली बार देश को ऐसे प्रधानमंत्री मिले नरेन्द्र मोदी के रूप में मिले जो अपने से ज्यादा देश की बेटियों की चिंता करते हैं। 2014 से पहले जब कोख में बेटियों का कत्ल होता था तो कांग्रेस की सरकार सोई हुई थी। भाजपा की सरकार बनी और प्रधानमंत्री ने शपथ ली कि बेटियों को