रणवीर पहलवान बने अठगामा तपा बोहर के आजीवन प्रधान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]


आठगामा के गांव पहरावर स्थित गौशाला में अठगामा तपा बोहर की एक महत्वपूर्ण पंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत में आठों गांवों के गणमान्य लोगों के साथ-साथ 36 बिरादरी के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक में सर्वसम्मति से रणवीर पहलवान को अठगामा तपा बोहर का आजीवन प्रधान नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर नवनियुक्त आजीवन प्रधान रणवीर पहलवान ने पंचायत का आभार जताते हुए कहा कि अठगामा पंचायत ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उसे पूरी ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों और समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान उनकी प्राथमिकता रहेगी और समाजहित में निरंतर कार्य किए जाएंगे।

पार्षद प्रवीण कौशिक ने कहा कि अठगामा तपा बोहर और 36 बिरादरी को साथ लेकर सामाजिक सुधार की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दहेज प्रथा और डीजे संस्कृति को बंद करने, गांवों में सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने, भाईचारे को मजबूत करने तथा मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों को समाप्त करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इस दौरान प्रधान रणवीर पहलवान ने बताया कि वे इससे पहले भी दो बार अठगामा के प्रधान रह चुके हैं और जब तक उनमें सामर्थ्य रहेगा, वे समाज की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में समाज से जुड़े कार्यों को निरंतर गति दी जाएगी।

आठगामा तपा बोहर के सचिव ऋषिपाल फौगाट ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में कार्यकारिणी द्वारा विभिन्न सामाजिक मुद्दों को लेकर पंचायतें की गईं और समाज के उत्थान के लिए सैकड़ों कार्य संपन्न कराए गए।

पंचायत में मनोज कसरेटी, मोहन बलियाना, रघुवीर पंडित बलियान, धर्म सिंह बलियान, विजेंद्र पहरावर, बलजीत खेड़ी साध, बिजेंदर खेड़ी साध, वीरेंद्र बोहर, जयपाल बोहर, एडवोकेट अनिल शर्मा बोहर, जगमेंदर नाना बोहर, अशोक नादल बोहर, पार्षद प्रवीण कौशिक, ऋषिपाल भालोठ, जयपाल गाढ़ी बोहर, पवन खेड़ी साध, चंद्रभान अत्री भालोठ, महर सिंह नोंद, विजेंद्र राणा पाकस्मा, पंडित बीरा पाकस्मा, बलजीत सिंधु (पूर्व सरपंच नोंद) सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें