
रोहतक 17 दिसंबर : जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद ने प्रेसवार्ता करते हुए सोशल मीडिया को समाज के लिए खतरनाक बताते हुए कहा कि समाज के कुछ लोग जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है समाज के भाईचारे को तोड़ना चाहते हैं और समाज को आपस में लड़ाना चाहते है
जयहिंद ने विधायक दादा रामकुमार गौतम के चल रहे विवाद पर बोलते हुए कहा कि विधायक रामकुमार गौतम की वो वीडियो जिसके कारण अलग अलग समाज की अलग अलग जगह पर पंचायते हो रही है मैने उस वीडियो को कई बार सुना लेकिन उसमें विधायक दादा रामकुमार गौतम ने किसी भी जाति या बिरादरी के लिए कही भी कोई गाली जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं किया है समाज के बुद्धिजीवी लोग भी उस वीडियो को पूरी सुने लेकिन कुछ जातिवादी राजनीतिक कीड़े इस विवाद को जातिवाद का रंग दे रहे है जबकि विधायक रामकुमार गौतम ने जो कुछ ऐसे शब्द कहे थे उनके लिए खेद भी प्रकट कर चुके हैं लेकिन समाज की कुछ बिरादरी के लोग जिनकी घर में नहीं चलती वे पंचायत में आकर चौधरी बन जाते है और ये समाज के युवा इन राजनीतिक गिद्धों से सावधान रहो क्योंकि ये राजनीतिक गिद्ध समाज को आपस में लड़वाकर अपना राजनीतिक स्वार्थ पूरा करना चाहते है
जयहिंद ने बताया कि विधायक राम कुमार गौतम ने अपने बयान में उन राजनीतिक लोगों के लिए कहा है जो चुनाव हार चुके है और जिनका अब राज नहीं रहा अगर देखे तो सबसे पहले हरियाणा में ब्राह्मण मुख्यमंत्री रहा है जिनका अब राज नहीं है फिर राव समाज का भी अब राज नहीं है लेकिन समाज के कुछ राजनीतिक भाड़ इसे जातिवाद का रंग देकर समाज के लोगों में मतभेद करना चाहते है जबकि गांव में एक दूसरे के बिना काम नहीं चलता
जयहिंद ने ब्राह्मण समाज ओर जाट समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि समाज के लोग इन नेताओं के चक्कर में आपसी भाईचारा खराब ना करे क्योंकि ब्राह्मण समाज के बुजुर्ग विधायक को गोबर खाना ब्राह्मण समाज के ही मंत्री ने कहा था वही जाट समाज को भी सोचना चाहिए कि जब भूपेंद्र हुड्डा मुख्यमंत्री नहीं बने थे तो जाट समाज के बुजुर्ग हुड्डा को पंजाबी कहते थे
जयहिंद ने युवाओं से भी अपील करते हुए कहा कि इन नेताओं के आपसी विवाद को सामाजिक विवाद ना बनाए क्योंकि ये राजनीतिक लोग विधानसभा सदन में लड़कर फिर साथ में बैठकर चाय पानी नाश्ता करते है यहां तक इक्कठे बैठकर शराब तक पीते है लेकिन आम जनता इन बातों को नहीं समझती और समाज में आपस में एक दूसरे की जाति बिरादरी पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर आपस में लड़ने यहां तक मारने को तैयार रहते है अगर आपको कुछ हो जाता है ये राजनीतिक लोग आपको ओर आपके परिवार को संभालने तक भी आपके पास नहीं आते ये राजनीतिक लोग आए दिन अपने फायदे के लिए पार्टियां बदल लेते है और समाज के लोगों को आपस में एक दूसरे से लड़वा देते हैं हर बिरादरी चाहती है कि उनकी बिरादरी का मुख्यमंत्री हो लेकिन इसके लिए समाज की दूसरी बिरादरी से लड़ना समाज के लिए घातक है
जयहिंद ने बताया कि मीडिया के कुछ भांड एक दूसरे की पूरी जाति को टारगेट ना करे अगर आपको किसी ने कुछ कहा है तो आप उस व्यक्ति विशेष को ही कह ले क्योंकि एक व्यक्ति विशेष पूरा समाज नहीं होता और समाज की हर बिरादरी के पूर्वजों का समाज के लिए एक विशेष योगदान रहा है जिन्होंने देश ओर समाज के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं देश को आजाद कराने में 36 बिरादरी का योगदान रहा है
जयहिंद ने उन राजनीतिक नेताओं पर भी तंज कसा जो समाज के लोगों में जहर भरकर अपने स्वार्थ के लिए आपस में लड़वाना चाहते है जनता के मुद्दों पर वे नेता लोग गायब हो जाते है और फिर चुनाव से 5 महीने पहले चुनावी मैदान में आ जाते है
जयहिंद ने लोकसभा , राज्यसभा ओर हरियाणा विधानसभा के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि सदन में एक ऐसा प्रस्ताव लाना चाहिए जो सोशल मीडिया फेसबुक या दूसरे अन्य प्लेटफार्म पर फर्जी आईडी बनाकर एक दूसरे के खिलाफ जहर उगलते है उन पर लगाम लगाने के लिए कोई कानून बनाया जाना चाहिए वहीं बिना तथ्य की खबरें चलाने वाले सोशल मीडिया पर भी बैन होना चाहिए