पीड़ित परिवार से मिले बसपा प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण जमालपुर
बहल प्रकरण में आज पीड़ित परिवार से मिले मा.कृष्ण जमालपुर बसपा प्रदेश अध्यक्ष
रोहतक की आवाज कैथल : मान्यवर कृष्ण जमालपुर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से कहा बहुजन समाज पार्टी आपके साथ है। हम समाज को न्याय दिलाने के लिए मजबूती से लड़ाई लड़े रहे हैं। अध्यक्ष ने कहा जो दोषी है उसको सजा मिलनी ही चाहिए। लेकिन किसी निर्दोष का नुकसान नहीं होना चाहिए।
इस अवसर पर उनके साथ प्रदीप रंगा हालुवास जिलाध्यक्ष बसपा भिवानी, रामकिशन गुरेरा जिला प्रभारी भिवानी, सुशील गुढ़ा जिला महासचिव, सतबीर गुढ़ा हल्का सचिव, मनोज झुंपा प्रधान, सोनू नलोंई पूर्व हल्का अध्यक्ष, मेवा बोध, कृष्ण बराड़, ब्रह्म जयपाल, सुमेर सिंह सिवानी भी मौजूद रहे।