रोहतक में न्यू ईयर पार्टी के बाद दर्दनाक हादसा में तीन युवकों की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रोहतक में न्यू ईयर पार्टी के बाद दर्दनाक हादसा।

पार्टी करके सोए 3 युवकों की संदिग्ध अवस्था में मौत।

पड़ोसी देश नेपाल के रहने वाले थे तीनों नौजवान।

कमरे में रखी अंगीठी की गैस को माना जा रहा है हादसे की वजह।

22 से 30 वर्ष के बीच थी कमल, संतोष और राजकुमार की आयु।

रोहतक के फौजी फॉर्म हाउस पर हुई थी रात को पार्टी।

कच्चा चमारिया रोड पर बना हुआ है फौजी फॉर्म हाउस।

पार्टी करने वालों के लिए खाना बनाने के वास्ते बुलाए गए थे तीनों नेपाली।

आज दोपहर बाद जब टैंट वाले अपना सामान उठाने आए तो हादसे का पता चला।

घटनास्थल पर छानबीन के लिए बुलाई गई FSL टीम।

रोहतक सिटी पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पीजीआई भेजा।

कल करवाया जा सकता है बॉडी का पोस्टमार्टम।

Leave a Comment

और पढ़ें