बीएड का नहीं जारी हुआ रिजल्ट , विद्यार्थी नहीं भर पा रहे पीजीटी का फार्म – दीपक धनखड़

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

पीजीटी का फार्म भरने की अंतिम तिथि 14 अगस्त , एमडीयू बीएड का अभी तक नहीं हुआ रिजल्ट जारी – दीपक धनखड़

एमडीयू बीएड के रिजल्ट में देरी सीवाईएसएस ने सहायक परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन – दीपक धनखड़

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन सीवाईएसएस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ के नेतृत्व में बीएड की विद्यार्थी परीक्षा परिणाम में देरी होने के कारण एमडीयू के सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. राहुल ऋषि को ज्ञापन सौंपा । 

दीपक धनखड़ ने ज्ञापन सौंपते हुए सहायक परीक्षा नियंत्रक को कहा कि बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 29 जून से 9 जुलाई 2024 तक करवाई गई , जिनका परीक्षा परिणाम अभी तक नहीं आया । आम तौर पर पहले 15 दिन के अंदर परीक्षा परिणाम जारी हो जाता था लेकिन इस वर्ष इसमें काफी देरी चल रही है ।

सीवाईएसएस के जिला अध्यक्ष रॉबिन मलिक ने कहा कि एचपीएससी द्वारा पीजीटी की भर्तियां निकाली गई है , जिसकी अंतिम तिथि 14 अगस्त है । बीएड का बिना परीक्षा परिणाम जारी हुए विद्यार्थी इस भर्ती में अपना पंजीकरण करने से वंचित रह जाएंगे , इसीलिए विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए एमडीयू को जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम जारी कर देना चाहिए । एमडीयू सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ राहुल ऋषि ने विद्यार्थियों की मांग सुनते हुए कहा कि इस विषय पर ध्यान देते हुए एक – दो दिन के अंदर बीएड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा । इस अवसर पर वंशिका , शिवम , रवीना , हिमांशु , अभिषेक आदि मौजूद रहे ।

Leave a Comment

और पढ़ें