रोहतक में बीएलके-मैक्स हॉस्पिटल ने ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाएं शुरू कीं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रोहतक : बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली, ने आज रोहतक स्थित बीएलके-मैक्स पेशेंट असिस्टेंस सेंटर में ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इन सेवाओं का शुभारंभ बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली, के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर – डॉ. राजेश कुमार जैन और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ऑन्कोसर्जरी विभाग के डायरेक्टर एवं यूनिट हेड – डॉ. मनीष जैन की उपस्थिति में किया गया।

 

रोहतक और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को विशेषज्ञ राय आसानी से उपलब्ध कराने और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए, डॉ. राजेश कुमार जैन हर महीने के दूसरे शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा डॉ. मनीष जैन हर महीने के पहले बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बीएलके-मैक्स पेशेंट असिस्टेंस सेंटर, रोहतक में परामर्श देंगे।

 

लॉन्च के अवसर पर बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली, के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर – डॉ. राजेश कुमार जैन ने कहा, “इन ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ रोहतक की स्वास्थ्य सुविधाओं में एक महत्वपूर्ण बढ़ोतरी है। अब यहां के लोगों को प्राइमरी कंसल्टेशन या फॉलो-अप के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। हमारा उद्देश्य लोगों को कैंसर से जुड़े लक्षणों जैसे शरीर में गांठ होना, खून की उल्टी, निगलने में कठिनाई, बिना वजह वजन घटना और अन्य गंभीर लक्षणों के प्रति जागरूक करना है। कैंसर का समय पर पता लगना सफल उपचार की कुंजी है, जिससे मरीज बेहतर परिणामों के साथ ठीक हो सकते हैं। यह ओपीडी समय पर निदान और उचित उपचार की दिशा में कई मरीजों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।”

 

वहीं, बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली, के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ऑन्कोसर्जरी विभाग के डायरेक्टर एवं यूनिट हेड – डॉ. मनीष जैन ने कहा, “गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर जीआई ट्रैक्ट और पाचन तंत्र को प्रभावित करता है, जिसमें अन्नप्रणाली (इसोफेगस), पेट, छोटी व बड़ी आंत, लीवर, गॉल-ब्लैडर एंड पैंक्रियास शामिल हैं। ये कैंसर अल्सर या गांठ के रूप में किसी भी अंग से उत्पन्न हो सकते हैं और समय पर ध्यान न देने पर तेजी से शरीर के अन्य हिस्सों में फैल सकते हैं। आधुनिक सर्जिकल तकनीकों जैसे दा विंची रोबोटिक-असिस्टेड सर्जरी के जरिए इन ऑपरेशनों को और अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सकता है, जिससे ऑपरेशन के बाद की देखभाल कम और रिकवरी तेज होती है। यह नई सर्जिकल ऑन्कोलॉजी ओपीडी मरीजों को व्यापक परामर्श, उपचार योजना और फॉलो-अप सेवाएं उपलब्ध कराएगी, जो कैंसर उपचार की नवीनतम तकनीकों से समर्थित होंगी।”

 

बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पेशेंट सेंट्रिक देखभाल, अत्याधुनिक तकनीक और सहयोगात्मक स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों के लोगों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Comment

और पढ़ें