INSO के स्थापना दिवस पर MDU रोहतक में छात्र-किसान सेमिनार का भव्य आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]
दुष्यंत चौटाला ने छात्रों और किसानों से किया संवाद, छात्र क्रांति के आगाज की हुंकार

रोहतक: 5 अगस्त: इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (इनसो) के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में एक विशेष छात्र-किसान सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इनसो प्रदेश अध्यक्ष दीपक मलिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।
सेमिनार में बड़ी संख्या में छात्रों और किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर दुष्यंत चौटाला ने आधुनिक कृषि तकनीकों, युवाओं की भागीदारी और शिक्षा के साथ कृषि को जोड़ने के विषय पर गहन संवाद किया। उन्होंने कहा कि “आधुनिक कृषि और नवाचारों को अपनाकर ही किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं और युवा पीढ़ी को भी कृषि के क्षेत्र में नए अवसर तलाशने चाहिए।”
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे ब्त्ैन् के पूर्व वाइस चांसलर श्री रणपाल सिंह ने किसानों से संवाद स्थापित करते हुए कृषि में बदलावों की जानकारी दी और छात्रों को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान इनसो के प्रदेश अध्यक्ष  दीपक मलिक ने छात्रों और किसानों के जीवन, उनके संघर्षों और चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए छात्र क्रांति के आगाज की घोषणा की। उन्होंने कहा कि “इनसो अब सिर्फ छात्र संगठन नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव की एक सशक्त आवाज है। छात्र और किसान दोनों देश की रीढ़ हैं और जब ये दोनों साथ होंगे, तभी असली परिवर्तन संभव होगा।” उन्होंने कहा, “हम सब खेत और खेती से बने हैं। ये वो जमीन है जिसने हमें पढ़ने, बढ़ने और आगे बढ़ने की ताकत दी। अब वक्त है कि हम अपने गाँव और खेत की मिट्टी का कर्ज चुकाएँ।”
दीपक ने जोर दिया कि खेती को छोड़ना नहीं, बल्कि उसे आधुनिक तकनीक से जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भी खेती से करोड़ों कमाने वाले लोग हैं, फर्क सिर्फ सोच और तरीक का है। इस अवसर पर किसानों ने परंपरागत तरीके से गन्ने भेंट कर दुष्यंत चौटाला का स्वागत किया, जो हरियाणा की कृषि संस्कृति और सम्मान का प्रतीक माना जाता है। कार्यक्रम में इनसो के विभिन्न पदाधिकारियों, छात्र प्रतिनिधियों, शिक्षकों और स्थानीय किसानों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सेमिनार के दौरान छात्रों और किसानों के बीच संवाद का एक सार्थक मंच बना, जिससे अनेक महत्वपूर्ण विचार सामने आए और भविष्य की रणनीति पर विमर्श हुआ।
यह आयोजन न केवल इनसो के संगठनात्मक संकल्प को मजबूती प्रदान करता है, बल्कि छात्र और किसान वर्ग के बीच परस्पर सहयोग और समझ को भी नया आयाम देता है। कार्यक्रम में जजपा जिला प्रधान संदीप हुड़ा , जिला प्रभारी हरज्ञान मोखरा भी मुख्य रूप से मौजूद रहे ।

Leave a Comment

और पढ़ें