
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) द्वारा राजीव गांधी स्टेडियम, रोहतक में चल रहे हरियाणा खेल महाकुंभ 2025 के अवसर पर एक अनूठे जन-जागरूकता अभियान ‘नमक लोटा अभियान’ का आयोजन किया गया। इस पहल के तहत खिलाड़ियों, आयोजकों और गणमान्य नागरिकों ने लोटे में नमक डालकर “नशा नहीं, जीवन हां” का संकल्प लिया।
इस सांस्कृतिक प्रतीक के माध्यम से हरियाणा एनसीबी ने युवाओं को नशे के विरुद्ध एकजुट करने का प्रयास किया। यह अभियान एनसीबी महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री पंखुड़ी कुमार के निर्देशन में संचालित किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे सहायक उप निरीक्षक दवेंद्र दलाल ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा,
“नशा एक बीमारी नहीं, बल्कि सामाजिक बुराई है जिसे शिक्षा, सहयोग और जागरूकता से जड़ से खत्म किया जा सकता है। यह न केवल व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक संतुलन बिगाड़ता है, बल्कि परिवार और समाज को भी छिन्न-भिन्न कर देता है।”
उन्होंने ‘नमक लोटा अभियान’ की हरियाणवी परंपरा में निहित सांस्कृतिक महत्ता को भी रेखांकित किया, जहाँ यह दृढ़ संकल्प और सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक माना जाता है।
इस अवसर पर हरियाणा के अलग-अलग जिलों से आए खिलाड़ियों और उपस्थित नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अभियान के दौरान “साइक्लोथॉन मुहिम”, “ई-प्लेज पहल”, तथा “नशा मुक्त जीवन – बेकैट चैलेंज” जैसी अन्य सरकारी पहलों से जुड़ने का आह्वान भी किया गया।
अंत में, उपस्थित सभी लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई और यह अपील की गई कि अगर किसी को नशा तस्करी की जानकारी मिले तो वे तुरंत इसकी सूचना टोल फ्री नंबर 1933, 90508-91508, और www.ncbmanas.gov.in पर दें। ब्यूरो ने भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी और त्वरित कार्रवाई की जाएगी।