महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुन्डु भी पुरी तरह से पेरिस मे चल रहे ओलम्पिक गेमों मे सिलवर मैडल गवाने वाली खिलाड़ी” विनेश फोगाट के समर्थन मे आ गए हैं । निर्दलीय विधायक बलराज कुन्ड ने रोहतक में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा विनेश फोगाट को जिस तरह से खेल में जितने के बाद भी विदेश मे मैडल से मात्र 100 ग्राम वजन ज्यादा बता कर वंछित रखा जाना इसमें एक गहरी राजनीति साजिश नजर आ रही है ताकि विनेश फोगाट का खेल केरियर खराब हो जाए। उन्होंने कहा की अब चुनाव को देख नेता राजनीतिक लाभ लेने के लिए विनेश फोगाट के प्रति प्रेम जता रहे हैं अगर नेताओं को विनेश फोगाट के प्रति इतनी सहानुभूति हैं तो उनको हरियाणा से खाली हुई राज्य सभा सीट पर राज्यसभा सांसद बना कर क्यों नहीं भेजते।उन्होंने कहा कि वे विनेश फोगाट को अपने दो महीने का वेतन देने के साथ साथ सबसे पहले उनको हरियाणा की खाली हुईं सीट पर राज्यसभा के लिए समर्थन देता हूँ। सता व विपक्ष के नेताओं को भी आगे आकर अब सर्वसम्मति से समर्थन करना चाहिए। विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि हम अपनी बहन को सम्मान के साथ चाहते हैं कि विनेश फोगाट आगामी दिनों मे होने वाले विधानसभा चुनाव मे हजपा की टिकट से चुनाव लड़ें, ओर हमारी सरकार बनने पर पार्टी उन्हें खेलमंत्री बनाएंगी ताकि हमारी बहन बेटियां खेलो मे किसी राजनीति की शिकार ना होने पाए।
महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुन्डु ने विनेश फोगाट को हजपा से चुनाव लडने का दिया आॅफर
- Rohtak Ki Aawaz Newspaper
- No Comments
-
Post Views: 534
👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें
और पढ़ें
- विज्ञापन