गढ़ी सांपला किलोई से भाजपा प्रत्याशी ने पूर्व सीएम पर साधा निशाना, हलके के विकास को लेकर हुई अनदेखी
रोहतक, 14 सितंबर। गढ़ी सांपला किलोई हल्के से भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने चौधर के नाम पर हल्के के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय हलके के विकास को लेकर पूरी तरह से अनदेखी हुई है और अब जब भाजपा ने हलके का विकास करवाया तो कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा है। कांग्रेस झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रही है, लेकिन हलके क जनता अब कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनहित में अनेक योजनाएं लागू की है और आज लोग पूरी तरह से भाजपा से खुश है। उन्होंने दावा किया कि पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा ने शनिवार को गढ़ी सांपला किलोई हलके के गांव भैयापुर, लाढौत, जसिया, खिडवाली, किलोई व समचाना में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय सबको पता है कि किस तरह से किसानों की जमीनों को कोडियों के भाव खरीद कर कारपोरेट सेक्टरों को सौंपी गई, साथ ही फसल खराब मुआवजे के नाम पर दो दो रूपये के चैक वितरित कर किसानों का अपमान किया गया। उन्होंने कहा कि हल्के के लोगों को हमेशा चौधर के नाम पर गुमराह किया गया है। कांग्रेस ने सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा दिया है, जबकि भाजपा सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रही है। मंजू हुड्डा ने कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा दस साल प्रदेश के सीएम रहे, लेकिन उन्होंने गढ़ी सांपला किलोई के विकास के लिए कोई काम नहीं किया, सिर्फ लोगों को गुमराह किया है। उन्होंने कहा कि चौधर के नाम पर यह कहा जा रहा था कि गढ़ी सांपला किलोई को साइबर सिटी बना देगे, लेकिन आज हलका जनसुविधाओं को लेकर भी तरस रहा है। भाजपा प्रत्याशी ने यहां तक कहा कि हलके के लोगों की आवाज भी पूर्व सीएम ने कभी विधानसभा में नहीं उठाई और न ही इस बात का पता चला कि उन्होंने दस साल के दौरान मिलने वाली ग्रांट आखिर कहां खर्च की है। उन्होंने कहा कि अब पूर्व सीएम हुड्डा को इसका जबाव देना पड़ेगा। इस दौरान विभिन्न गांवों में भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।