गढ़ी सांपला किलोई से भाजपा उम्मीदवार ने शक्ति प्रदर्शन कर किया नामाकंन दाखिल, जनसभा में उमडा भारी जनसैलाब
बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बालकनाथ सहित बुजुर्गो व महिलाओं ने दिया जीत का आशीर्वाद, तीसरी बार बनेगी भाजपा सरकार
रोहतक, 12 सिंतबर। गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मंजू हुड्डा ने वीरवार को शक्ति प्रदर्शन कर अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया। इस दौरान जगह जगह पर भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। सांपला में आयोजित जनसभा के दौरान भाजपा उम्मीदवार मंजू हुड्डा ने कहा कि वह दो साल से चेयरमैन के पद पर रही है और पहले भी उन्होंने बहुत सारे विकास कार्य करवाए है और आगे भी विकास कार्य जारी रहेगे। साथ ही हल्के के साथ साथ महिलाओं व युवाओं के विकास को लेकर भी कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबसका साथ सबका विकास के साथ पूरे प्रदेश में एक सम्मान विकास किया है। आज हर वर्ग सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से पूरी तरह से खुश है। उन्होंने कहा कि गढ़ी सांपला किलोई हल्के से उनका पारिवारिक रिश्ते के साथ साथ कर्मभूमि भी है और जो प्यार व स्नेह हल्के लोगों ने उन्हें दिया है, वह उसे कभी कम नहीं होने देगी। उन्होंने दावा किया कि गढ़ी सांपला किलोई क्षेत्र के लोगों का भाजपा की सरकार बनाने में अहम योगदान होगा। इस अवसर पर बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बालक नाथ योगी ने भी भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा को जीत का आशीर्वाद दिया और प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया। सांसद बालकनाथ योगी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। विकास के मामले में हरियाणा सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि हरियाणा सरकार की नीतियों का आज अन्य प्रदेश भी अनुसरण कर रहे है, जोकि अपने आप में एक मिशाल है। इस अवसर रोहतक विधानसभा प्रभारी सतीश नांदल, भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर ढ़ाका, सहित अनेक भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।