रोहतक में युवक को प्रतिबंधित नशीली दवाइयों सहित किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रोहतक में युवक को प्रतिबंधित नशीली दवाइयों सहित किया गिरफ्तार
500 इंजेक्शन पेन्टाजोसिन बरामद
संक्षिप्त हालातः-
रोहतक पुलिस की एएनसी स्टाफ की टीम ने सूचना के आधार पर युवक को प्रतिबंधित नशीली दवाइयों सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। युवक के पास कट्टे से कुल 500 इंजेक्शन पेंटाजोसिन के बरामद हुये है। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
प्रभारी एएनसी स्टाफ पीएसआई मनोज ने बताया कि स.उप.नि. संजीत के नेतृत्व में एएनसी स्टाफ की टीम बेरी रोड रोहतक के पास गश्त में मौजूद थी। दौराने गश्त सूचना मिली कि कबुलपुर निवासी युवक प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने का काम करता है। कबीर भवन बेरी रोड कबुलपुर के पास नशे के इंजेक्शन बेचने की फिराक मे है। सूचना के आधार पर तुंरत कार्यवाही करते हुये कबीर भवन बेरी रोड कबुलपुर से युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। युवक की पहचान सचिन उर्फ ढिल्ला पुत्र जसबीर निवासी गांव कबुलपुर के रूप में हुई है। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास बरामद कट्टे से सात डिब्बे (प्रत्येक 30 एमएल) पेंटाजोसिन के बरामद हुये। जो कुल 500 इंजेक्शन (एक एमएल) के मिले है। उक्त इंजेक्शन नशीली दवाइयां है तथा प्रतिबंधित दवाइयों की श्रेणी में आती है। आरोपी के खिलाफ थाना शिवाजी कॉलोनी में अभियोग संख्या 756/2024 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
× How can I help you?