किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर गोली चला रहा है केजरीवाल – जयहिन्द

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर गोली चला रहा है केजरीवाल – जयहिन्द

पीएम मोदी जी महिलाओं को 2100 रुपये देके नए साल का गिफ्ट देंगे तो अच्छा होगा – जयहिन्द

भोलेनाथ ने मुझे जनता के लिए संघर्ष करने इस दुनिया में भेजा है – जयहिन्द

कावड़ यात्रा केस में थी कोर्ट की तारीख

सभी एमपी–एमएलए जनता दरबार लगाए और सोशल मीडिया पर लाइव करे – जयहिन्द

9 से 11 बजे तक अधिकारियों के पास समस्या लेकर जाए जनता – जयहिन्द

पानीपत (7 दिसंबर) / सात साल पहले नवीन जयहिन्द ने भाईचारे के साथ व नशे के खिलाफ हरिद्वार से रोहतक कांवड़ यात्रा निकाली थी, जिस दौरान उन पर राजनीतिक रूप से केस किया गया। उसी केस मामले में शनिवार 7 दिसंबर को नवीन जयहिन्द व उनके साथी पानीपत कोर्ट में माननीय जज याचना जी की अदालत में तारीख पर पहुंचे। जज साहिबा द्वारा अगली तारीख फरवरी 2025 में दी गई। जयहिंद बताते है कि उन पर आंदोलनों के दर्जनों केस चल रहे है जिसमें से गौमाता के चारे के लिए खूंटा गाड़ अभियान के तहत मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री के घर के बाहर गाय बांधने वाले केस में कुछ दिनों पहले ही रोहतक कोर्ट से बरी हुआ हूं।

 

पानीपत पहुंचें पर जयहिन्द को पता चला कि दो दिनों बाद प्रधानमंत्री जी भी महिलाओं को बड़ी सौगात देने पानीपत पहुंच रहे है। जयहिंद ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि पीएम मोदी जी महिलाओं को नए साल पर 2100 रुपए का गिफ्ट देंगे तो अच्छा होगा।

जयहिंद ने कहा कि पानीपत से विधायक महिपाल ढांडा जी प्रदेश के शिक्षा मंत्री है उनकी भी जिम्मेवारी बनती है कि वे पानीपत में जनता दरबार लगाए ओर उनकी समस्याओं का समाधान करे, साथ ही जयहिंद ने शिक्षा मंत्री जी से अपील करते हुए कहा कि उनको अपने व अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाना चाहिए। साथ ही सरकारी कर्मचारियों का इलाज सरकारी हॉस्पिटल व उनके बच्चों की शिक्षा सरकारी स्कूलों में ही होनी चाहिए।

जयहिंद ने बताया कि लोगों की लड़ाई लड़ने के लिए बड़े–बड़े घरों की जरूरत नहीं होती। एक हमारा तम्बू गिरा देने से हमारे हौसले नहीं गिरने वाले। आज भी हम वहीं पेड़ों की छांव में जनता दरबार लगाते है जिसमें प्रदेश के हर जिले से लोग अपनी समस्या लेकर रोहतक पहुंचते है। जयहिंद ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में हर डीसी की जिम्मेदारी है कि वह सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जनता से मिले व उनकी समस्या सुनकर उनका समाधान करें।

जयहिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी जी लोगो की समस्याएं सुनने के लिए जनता दरबार लगाते है अच्छी बात है लेकिन सरकार के हर एमपी–एमएलए को सप्ताह में 1 दिन जनता दरबार लगाना चाहिए व हर विभागों के मुख्य अधिकारियों को अपने–अपने जिले में सप्ताह के 5 दिन लोगो की समस्याएं सुनने के लिए दरबार लगाना चाहिए और उसे सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण किया जाना चाहिए।

किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर गोली चला रहा है केजरीवाल – जयहिन्द

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जयहिंद ने बताया कि सभी को शांतिपूर्ण आंदोलन करने का अधिकार है, लेकिन जिस तरह से पिछले किसान आंदोलन में किसानों ने खुद कबूला था कि किसान आंदोलन से कांग्रेस के लिए बैटिंग करके पिच तैयार की थी, तो ऐसा नहीं होना चाहिए। और अभी सुनने में आ रहा है कि अब अरविंद केजरीवाल किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर गोली चला रहा है, ताकि जनता का ध्यान केजरीवाल के शराब घोटालों, शीशमहल घोटालों से हट सके। हम किसानों से भी अपील करते है कि उनके किसी की बंदूक अपने कंधों पर रखने की जरूरत नहीं है और जो डिमांड स्टेट की है पहले उन्हें पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान जी से कहकर पूरी करवानी चाहिए। हम शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ है। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि एसवाईएल का पानी हरियाणा की जनता के लिए बहुत जरूरी है तो किसान नेताओं को एसवाईएल के पानी पर भी बोलना चाहिए और पंजाब के किसानों के अपील है कि वे हरियाणा के लिए एसवाईएल का पानी देने की तैयारी करें।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
× How can I help you?