रोहतक में दिन दहाड़े लूट लिया बैंक। हथियारों के बल पर डोभ गांव में अंजाम दी गई वारदात।
Axis बैंक में शाम करीब 5 बजे अंजाम दी गई वारदात। मास्क लगाकर बैंक में घुसे 4 लुटेरे।
काउंटर से करीब साढ़े 6 लाख रुपए लूटकर हुए फरार। सीसीटीवी में कैद हुई लूट की पूरी वारदात।
रोहतक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी। घटनास्थल पर लाए गए स्निफर डॉग।