रोहतक दुकान से सुट चोरी करने की वारदात मे शामिल रहे तीन महिलाओ समेत चार गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रोहतक पुलिस की टीम ने दुकान से सूट चोरी करने की वारदात को हल करते हुये वारदात मे शामिल रहे तीम महिलाओ समते चार आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपियो को पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

प्रभारी थाना पुरानी सब्जी मंडी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि गांव धामड निवासी मंजू की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मंजू ने लाढोत रोड पर दुकान कर रखी है। दिनांक 09.07.2024 को सांय के समय दो महिलाए दुकान पर आकर सुट देखने लगी जिसके बाद दो और महिलाये आई और रेट पूछकर वापिस चली गई। कुछ देर बाद दोनो महिला वापिस आई और वही सामान लेकर खडी हो गई। महिलाओ ने मंजू को और सामान दिखाने के बहाने बातो मे उलझा लिया। सामान लेकर महिला दुकान से चली गई। मंजू ने महिलाओ के दुकान से जान के बाद सामान चैक किया तो दुकान से 12 सूट गायब मिले।
मामले की जांच पुलिस चौकी सुखपुरा मे तैनात स.उप.नि. प्रदीप द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच दिनांक 24.07.2024 को आरोपी महिला विनोद पुत्र दुनीराम, रीना पत्नी संदीप, मीना पत्नी दीपक व सोनिका पत्नी विनोद निवासीगण जगदीश नगर कॉलोनी हॉसी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से चोरीशुदा सुट बरामद किये गये है। आरोपियो का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपियो के खिलाफ चोरी के मामले दर्ज है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
× How can I help you?