रोहतक में 25 अगस्त को होगा पंजाबी महासम्मेलन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

महामंडलेश्वर बाबा कपिल पूरी व कृष्ण लाल छाबड़ा होंगे मुख्य अतिथि

छाबड़ा बोले रोहतक में बूथ लेवल पर जोड़े 2500 सदस्य, समाज की आवाज मजबूत करने का करेंगे काम

पंजाबी मंच के अध्यक्ष जतिन बत्रा बोले; किसी टाइम पर 16 पंजाबी विधायक थे लेकिन आज न मात्र क्यों?

रोहतक के एक निजी होटल में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पंजाबी मंच रोहतक सिटी के अध्यक्ष जतिन बत्रा बोले 2026 में हरियाणा में हलकों का दोबारा गठन होने जा रहा है, कई हल्के तोड़े जायेंगे तो कई जोड़े जाएंगे। लेकिन सोचने योग्य बात है कि पंजाबी समाज की मजबूती से आवाज उठाने वाला तथा सरकार के आगे रखने वाला इस समय कौन है? 

वर्तमान विधायक BB बत्रा समाज की आवाज मजबूती से उठाने में विफल रहे हैं। शहर की कॉलोनियों में जा कर पानी में खड़े हो कर या गंदे पेयजल की समस्या पर धरना देने की बात कह गायब हो गए लेकिन न धरना दिया और न ही आवाज उठाई। जिसके चलते वे विफल विधायक साबित हुए।

एक समय था जब 16 पंजाबी विधायक थे लेकिन आज न मात्र विधायक है और BJP के पास लगभग 7 से 8 पंजाबी विधायक है क्यों? क्या कारण है कि पंजाबी समाज का रुझान बदला। 

रोहतक एक पंजाबी सीट है कुछ वर्षों पहले विधायक BB बत्रा के पिता के कार्यकाल के दौरान कलानौर को रिजर्व सीट घोषित किया गया था और अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन भी दूर नहीं जब ये लोग रोहतक को भी रिजर्व करवा देंगे और आप लोगों की आवाज़ को दबाया जाएगा। 

इस वक्त आपको जरूरत है एक ऐसे व्यक्ति की जो पूरे जोर शोर के साथ आपकी समस्याओं को आपकी आवाज बन के सरकार तक पहुंचा सके। आपको जरूरत है एक ऐसे मजबूत व्यक्ति की जो दिन रात आपकी सेवा में निस्वार्थ भाव लगे रहे यही कारण है कि आज हमने प्रेसवार्ता रखी। कृष्ण लाल छाबड़ा एक ऐसे व्यक्ति है जिनके साथ 1000 पंजाबी परिवार कंधे से कंधा मिला चलने को तैयार है। 2016 से 2021 तक बैंसी गांव के सरपंच रहे और गांव में विकास की गंगा बही कृष्ण लाल ने गांव की उन्नति में दिन रात एक कर दिया। अब हमारे शहर रोहतक को भी फेल हो चुके पंजाबी नेताओं को छोड़ अब ऐसी शख्सियत की जरूरत है। रोहतक विधानसभा के 170 बूथों पर हम 2500 से ज्यादा सदस्य जोड़ चुके हैं जो जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं और आगे करते रहेंगे ऐसे में कांग्रेस हाईकमान को कृष्ण लाल छाबड़ा की मजबूत दावेदारी को अपनाते हुए एक मौका देना चाहिए। 

जिसके चलते 25 अगस्त को सुभाष नगर में पंजाबी महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें और पंजाबी परिवारों को हम अपनी इस मुहीम के साथ जोड़ कर उनकी समाज की आवाज बुलंद करने का काम करेंगे।

आपको बता दें पंजाबी मंच रोहतक सिटी केवल कोई राजनीतिक मंच नहीं बल्कि सामाजिक मंच है जो समाज की आवाज उठाने व राजनीति में हिस्सेदारी तथा राजनीति में किस प्रकार समाज की भलाई की जाए के उद्देश्य से ही काम करेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
× How can I help you?