रोहतक में आज भाजपा को बड़ा झटका लगा है! लंबे लंबे समय से भाजपा में शामिल सब्जी मंडी के प्रधान सोनू छाबड़ा,पूर्व प्रधान और वर्तमान में उपप्रधान नरेंद्र सैनी अपने समर्थकों सहित भाजपा को अलविदा कहकर कांग्रेस में शामिल हो गए! कांग्रेस नेता सिद्धार्थ बत्रा की मौजूदगी में आज नरेंद्र सैनी ने कांग्रेस का झंडा थामा! सोनू छाबड़ा ने कहा कि भाजपा जनता की उम्मीद पर खरी नहीं उतरी है! नरेंद्र सैनी ने कहा कि रोहतक में भारत भूषण बतरा जी का अबकी बार चुनाव वें और सभी कार्यकर्ता मिलकर लड़ेंगे! एडवोकेट सिद्धार्थ बत्रा ने सभी को कांग्रेस का झंडा देकर सम्मानित किया! सिद्धार्थ बत्रा ने कहा कि पूरा प्रदेश भाजपा की गलत नीतियों की वजह से त्रस्त है! महंगाई आसमान छू रही है,युवा बेरोजगार घूम रहा है, भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है, कोई वर्ग ऐसा नहीं है जिस पर सरकार की लाठी न पड़ी हो! उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी आज कांग्रेस मैं आस्था व्यक्त की है, उन्हें पूरा मान सम्मान मिलेगा! बत्रा ने कहा कि काउंटडाउन शुरू हो चुका है, हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और असली जनसेवक चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री होंगे! मंडी में आज पप्पी शॉप में आयोजित कार्यक्रम में राहुल जुनेजा,निक्कू जुनेजा, सिंकु छाबड़ा,गौरव चौधरी,मोनू सैनी,राजू मेहता, सरदार भानु सिंह,सरदार शानू सिंह, पाली मक्कड़,विक्की ढुल,विनय ढुल,शुभम छाबड़ा, शुभम डंग,प्रवीण,पवन, रवि, हनी, पप्पू सैनी, रविंद्र कौशिक, कालू आदि रूप से शामिल थे!
रोहतक में भाजपा को सब्जी मंडी में लगा बड़ा झटका, मंडी प्रधान सोनू छाबड़ा,उपप्रधान नरेंद्र सैनी समर्थको सहित कांग्रेस में शामिल, कहा बीबी बत्रा का चुनाव अब हम लड़ेंगे
- Rohtak Ki Aawaz Newspaper
- No Comments
-
Post Views: 599
👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें
और पढ़ें
- विज्ञापन