25 हजार नौकरियों पर रुख स्पष्ट करें पार्टी व नेता वरना सोटा लेकर सड़क पर उतरूंगा बेरोजगारों के लिए – जयहिंद
रोहतक – पिछले दिनों जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने 25 हजार बेरोजगार युवाओं की ज्वाइनिंग के लिए बेरोजगारों की अदालत लगाई थी जिसके बाद जयहिंद बेरोजगारों के साथ चंडीगढ़ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर मिलने पहुंचे थे उसके बाद दोनो नेताओ के नाम ज्ञापन भी सौंपा था ।
इसी बीच जयहिंद अगले दिन वापिस लोट रहे थे तो उनकी बीच रास्ते में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात हुई तो उन्होंने भी आश्वासन दिया था की वे 25 हजार बेरोजगारों को ज्वाइनिंग करवाएंगे इसके बाद नवीन जयहिंद बेरोजगारों के साथ दिल्ली कांग्रेस निवास स्थान पर पहुंचे जहा उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा और जयराम रमेश को ज्ञापन भी सौंपा ।
अब जयहिंद ने तंबू में प्रैस वार्ता करते हुए कहा की पक्ष और विपक्ष ने बेरोजगारों को फुटबॉल बना रखा है कभी बेरोजगारों को कांग्रेस की तरफ धकेल दिया जाता है तो कभी बीजेपी की तरफ लेकिन समाधान फिर भी कहीं नहीं हो रहा जयहिंद ने कहा की अब हम बेरोजगारों को फुटबॉल नही बनने देंगे जयहिंद ने पक्ष और विपक्ष को 24 घंटे का समय देते हुए कहा की बेरोजगारों का समाधान हो गया तो ठीक है नही तो बेरोजगारों के साथ सोटा लेकर सड़क पर उतरेंगे और जब तक बेरोजगार यूवाओ की ज्वाइनिंग नही हो जाती हम पीछे नही हटेंगे।
जयहिंद ने कहा की बेरोजगारों की ज्वाइनिंग करवाना अब हमारी जिम्मेदारी है और हम ज्वाइनिंग करवाकर रहेंगे। जयहिंद ने बताया की ये युवा सारे सामान्य गरीब घर से आते है किसी के पास कोठी बंगला नही है इससे पहले भी बेरोजगार युवा ने नोकरियों के लिए रोहतक में बेरोजगारी की बारात निकाली थी उसके बाद जींद में भी विरोध प्रदर्शन करके रैली निकाली थी जयहिंद ने बताया ये युवा अपनी नौकरियों और ज्वाइनिंग के लिए प्रयास कर रहे है कोई नेता बनने के लिए नही।
जयहिंद ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की मामला सिर्फ 25 हजार की ज्वाइनिंग का नही है 25 हजार ये वे युवा है जिनके सब परीक्षा और सभी औपचारिकता पूरी हो चुकी है जिनको बस ज्वाइनिंग चाहिए और 25 हजार वो युवा है जो नौकरियों के लिए परीक्षा में भाग ले रहे है जो टोटल 50 हजार नौकरियां है और बेरोजगारों का मुद्दा हैं
जयहिंद ने हरियाणा दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की वीडियो दिखाई जिसमे मोदी जी ने बेरोजगार युवाओं को आश्वासन देते हुए कहा की अगर उनकी सरकार आती है तो पहली कलम से 25 हजार बेरोजगारों को ज्वाइनिंग दी जाएगी इसी बीच जयहिंद ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी प्रेस कॉन्फ्रेस करके अपनी स्थिति स्पष्ट करे और साथ ही बीजेपी , कांग्रेस अपने मैनिफेस्टो में डालने बारे आहवान किया 25 हजार बेरोजगारों की ज्वाइनिंग और 25 हजार युवा जो कंटीन्यू पेपर दे रहे है सरकार चाहे किसी की भी आए 8 अक्टूबर को पहली कलम से भर्तीयो को पूरा करेगें और किसी भी भर्ती को कैंसल नही होने देंगे
पत्रकार साथी के सवाल का जवाब देते हुए कहा की जिस तरह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भर्ती रोको गैंग का जिक्र किया तो जयहिंद ने कहा की कोई भी भर्ती रोको गैंग क्या सरकार से बड़ी हो गई हैं
हरियाणा में आप पार्टी की 21 जगह से जमानत बच गई तो 21 महीनो के लिए हरियाणा छोड़ दुगा – जयहिंद
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के ऊपर पत्रकार द्वारा पूछे सवाल का देते हुए जयहिंद ने कहा की अरविन्द केजरीवाल ने लोगो से कहा था की जेल का जवाब वोट से दो और उन्होंने कहा था की अगर जनता ने वोट नही दिए तो समझ देना हम बईमान है इसी बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा की केजरीवाल 90 सीट की बात कर रहे है जयहिंद ने कहा की आम आदमी पार्टी की अगर 21 जगह से भी जमानत बच गई तो में 21 महीने हरियाणा में नही दिखूंगा।
कजरीवाल जी हरियाणा में आए तो syl पर अपना जवाब लेकर आए