रोहतक शहर से जितेंद्र बल्हारा जजपा के होंगे विधानसभा प्रत्याशी
महेंद्र सुडाना हल्का कलानौर से जजपा के विधानसभा प्रत्याशी
पंडित सुशील देशवाल ने किलोई हल्के से जजपा उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा प्रत्याशी का नामांकन पत्र दाखिल किया
रोहतक, 12 सितंबर।* रोहतक शहर से जजपा प्रत्याशी जितेंद्र बल्हारा S/O श्रींकिशन बल्हारा गांव गिरावड़, ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करते समय जजपा सलाहकार समिति के सदस्य बलवान सुहाग, रोहतक जिला प्रभारी हरज्ञान मोखरा, जिलाध्यक्ष डॉ संदीप हुड्डा, रविंद्र सांगवान, राजेश सैनी, राजेश गुलिया, फूल राणा साथ में मोजूद रहे। जितेन्द्र बल्हारा शिक्षा B.A, हाल रिहाइश जनता कॉलोनी रोहतक।
1996 मे इनसो के जिला महासचिव के पद पर रहे।
इनेलो में हल्का महम के युवा अध्यक्ष रहे, युवा जिला प्रवक्ता रहे। इनेलो में युवा जिला प्रधान के पद पर रहे।
इनेलो पार्टी में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष से पद पर रहे।
जेजेपी में व्यापार सेल के जिला अध्यक्ष रहे।
एमएसएमई में गैर सरकारी पद पर रहे।
महाराजा सूरजमल फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष रहे।
रोहतक आईडीसी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की उपाध्यक्ष के पद पर हैं।
जननायक जनता पार्टी हल्का कलानौर से प्रत्याशी महेंद्र सिंह सुन्डाना पुत्र श्री हरिश्चंद्र गांव सुन्डाना
जाती चमार ने कलानौर हल्के से जजपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। उनके रविंद्र सांगवान, प्रभारी जिला रोहतक हरज्ञान मोखरा, जिलाध्यक्ष डॉ संदीप हुड्डा, राजेश सैनी, जिला प्रवक्ता एडवोकेट अजय कुमार इंदौरा, हल्का कलानौर प्रधान प्रवीन लांबा, महम हल्का प्रधान कृष्ण घनघस मोजूद रहे।
शिक्षा बीए, गांव से सरपंच का चुनाव लड़ा, जिला परिषद का चुनाव लड़ा।
जननायक जनता पार्टी एससी सैल में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष।
जजपा हल्का किलोई से प्रत्याशी एडवोकेट पंडित सुशीला देशवाल ने किलोई हल्के से आज अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करते हुए प्रभारी जिला रोहतक हरज्ञान मोखरा, जिलाध्यक्ष डॉ संदीप हुड्डा, रविंद्र सांगवान,राजेश सैनी, किलोई हल्का प्रधान प्रवेश कंसाला, हल्का कलानौर प्रधान प्रवीन लांबा, महम हल्का प्रधान कृष्ण घनघस, डॉ राजपाल देशवाल, अभिषेक देशवाल कर्मठ कार्यकर्ता और परिवार के सदस्य मोजूद रहे। उनका जन्म स्थान गांव सांघी है, ससुराल गांव काहनी है, पति राजपाल देशवाल भी एडवोकेट है। पंडित सुशीला देशवाल ने एमए अर्थशास्त्र व अंग्रेजी b.Ed, एमफिल, एलएलबी, एल एल एम की हुई है। अभी रोहतक बार मे जॉइंट सेक्रेटरी है।
जजपा पार्टी मजदूर, किसान, कमरे युवाओं व कमजोर वर्ग के हितों की रक्षा करने वाली पार्टी है। भाजपा सरकार में पुरे प्रदेश का समान रूप से बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए है ओर बिना पर्ची खर्ची के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया है। जनसभा को संबोधित करते हुए दीपक हुड्डा ने कहा कि जजपा जिला रोहतक के सभी हल्कों के विधानसभा प्रत्याशियों ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, दिग्विजय सिंह चौटाला का आभार व्यक्त करते हैं कि पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाकर उनपर जो विश्वास जताया है और उन्हें विधानसभा से चुनाव लड़ने का मौका दिया। वे उस पर खरे उतरने का काम करेंगे और मजबूती से चुनाव लड़ने का काम करेंगे।
प्रभारी जिला रोहतक हरज्ञान मोखरा जिलाध्यक्ष रोहतक डॉ संदीप हुड्डा ने जजपा जिला रोहतक के प्रत्याशियों को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि रोहतक जिले के सभी हल्कों में मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और जीतने का काम करेंगें। जजपा पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगी।