संजय सिंह है दारू का दलाल – जयहिंद 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

syl के नाम पर इनको साँप सूँघ जाता है – जयहिंद 

हरियाणा के स्कूलों पर नहीं दारू के ठेकों पर संजय सिंह की नज़र – जयहिंद 

रोहतक – जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिंद ने रोहतक पहुँचे आप सांसद संजय सिंह सीधे तौर पर ज़ुबानी हमला करते हुए उसे दारू का दलाल बताया है । 

जयहिंद ने कहा कि गारंटी देने वाले बताये कि हरियाणा की जनता को उसका हक़ कौन देगा ? 70% ज़हरीला पानी पी रही जनता को साफ़ पानी कौन देगा । माननीय सुप्रीम कोर्ट फ़ैसले को लागू कौन करेगा ? 

जयहिंद ने कहा कि पहले हरियाणा को उसका हक दे और SYL पर पार्टी अपना रुख़ स्पष्ट करे। syl पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं पता नहीं क्या साँप सूँघ जाता है । 

जयहिंद ने शराब घोटाले मामले में भी कहा कि संजय सिंह शराब घोटाले में जमानत पर आये हुए है । उनकी नज़र हरियाणा के स्कूलों पर नहीं दारू के ठेकों पर है ।

जयहिंद ने आगे कहा कि संजय सिंह हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए सीटों की उगाही करने के लिए आया है । क्रांतिकारी कार्यकर्ता इन दिल्ली के नेताओं के लिए दरी बिछाते रहेंगे और सीट किसी सौ करोड़ वाले को देदी जाएगी ।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
× How can I help you?