रोहतक से क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी ने किया ऐलान,12 अगस्त से 3 दिन हड़ताल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी, हरियाणा की राज्य व जिला कार्यकारिणी की मीटिंग रोहतक में संपन्न हुई। इसमें CAWS द्वारा क्लर्कों के वेतनमान 35400 की मांगों के समाधान के संबंध में सरकार के नकारात्मक रुख को लेकर व आगे के आंदोलन की रूपरेखा को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। CAWS के राज्य प्रधान श्री बलजीत जून ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया 27 जुलाई को मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव ने CAWS के प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात के दौरान कहा था आपकी माँगो का समाधान 05 अगस्त तक कर दिया जाएगा, इसके लिए आप आपकी एसोसिएशन के 2 सदस्यों को हमारे साथ तैनात कर दो। मुख्य प्रधान सचिव के आश्वासन पर हमनें 28 जुलाई को पंचकूला में मुख्यमंत्री आवास घेराव को स्थगित कर दिया था, परन्तु हमारे 2 साथियों को सरकार के अधिकारियों ने 6 दिन तक सचिवालय में तो बैठाए रखा लेकिन उनसे कोई मुलाकात अधिकारियों द्वारा नहीं की गई और न हमारी माँगो के समाधान के संबंध में कोई प्रगति रिपोर्ट हमें दी गई। सरकार के इस रुख से स्पष्ट है कि सरकार अपने अधिकारियों के साथ मिलकर हमें बहकाने का काम कर रही है। सरकार के इस व्यवहार की हम निंदा करते हैं। राज्य महासचिव श्री सतीश ढाका ने एसोसिएशन के आगे की रणनीति के बारे में बात करते हुए बताया कि अगर सरकार 05 अगस्त तक हमारी माँगो का समाधान नहीं करती है तो हम अपने आंदोलन को तेज़ करेंगे और 06 अगस्त को सभी जिलों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा व 12 अगस्त से पूरा लिपिकीय वर्ग 3 दिन की हड़ताल पर रहेगा जिसे सरकार के रवैए व परिस्थितियों के अनुसार बढ़ाकर अनिश्चिकालीन हड़ताल में भी तब्दील किया जा सकता है। अगर फिर भी हमारी माँगो का समाधान नहीं होता है तो सरकार की इस अनदेखी का जवाब समस्त लिपिकीय वर्ग आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट की चोट से करेगा। इस दौरान मीटिंग में राज्य कार्यकारिणी के सभी सदस्य व सभी जिलों के जिला प्रधान मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
× How can I help you?