रोहतक के निजी स्कूलों में फायरिंग करने वाले चारों आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


गांव लाढौत में स्कूल में फायरिंग का मामला
रोहतक पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों ने स्कूल संचालक को डराने के लिए दिया था वारदात को अंजाम
संक्षिप्त हालातः-
रोहतक पुलिस ने गांव लाढौत स्थित स्कूल पर हुई फायरिंग की वारदात को हल करने में सफलता प्राप्त की है। सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने वारदात में शामिल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियो को कल पेश अदालत किया जाएगा। मामलें की गहनता से जांच की जा रही है।
उप पुलिस अधीक्षक शहर रोहतक श्री विरेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 29.07.2024 को पुलिस को सूचना मिली कि गांव भैयापुर लाढौत स्थित नवयुग शिक्षा निकेतन स्कूल में गोली चलने की वारदात हुई है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। हर्ष निवासी भैयापुर लाढौत की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दिनांक 29.07.2024 को दोपहर करीब सवा तीन बजे दो युवक मोटरसाईकिल पर सवार होकर नवयुग शिक्षा निकेतन स्कूल में पहुंचे तथा रिश्पसन पर गोली चलाई जिससे शीशे का गेट टुट गया तथा एक पत्र स्कूल में छोडकर फरार हो गए। पत्र में फिरौती की मांग की गई तथा न देने पर जान से मारने की धमकी लिख रखी थी।
मामलें की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, रोहतक श्री हिमांशु गर्ग ने मामलें की जांच उप.नि. आजाद नैन के नेतृत्व में सीआईए-2 स्टाफ को सौपी। दौराने जांच दिनांक 02.08.2024 को स.उप.नि. कुलदीप के नेतृत्व में सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने छापेमारी करते हुए वारदात में शामिल रहे चार युवकों को खरावड़ बाईपास के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

*खुलासाः-* जांच में सामने आया कि दिनांक 29.07.2024 को तीन युवक मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए। चांद, पंकज व शादाब मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए। शादाब स्कूल से कुछ दूरी पर खड़ा हो गया तथा निगरानी करने लगा। चांद व पंकज मोटसाईकिल पर सवार होकर स्कूल में आए। चांद ने गोली चलाई व पत्र फैंका तथा पंकज मोटरसाईकिल पर बाहर खड़ा रहा। इनका एक साथी जो अभी हाल में जेल में बन्द है वह इस स्कूल में पढ़ा हुआ था। कुछ दिन पहले ही दिल्ली पुलिस द्वारा उस आरोपी की जन्मतिथि का रिकार्ड स्कूल से लिया गया था। उक्त आरोपी को अंदेशा हुआ कि स्कूल द्वारा उसकी जन्मतिथि 18 साल से उपर की बता दी गई है। इस अंदेशे से ही आरोपी स्कूल संचालक से रंजिश रखे हुए था। आरोपी ने अपने साथियों को स्कूल संचालक को डराने के लिए वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया तथा अपने साथियों से वारदात को अंजाम दिलवाया है। वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल दिल्ली से करीब एक हफ्ता पहले चोरी की हुई है। मोटरसाईकिल को बरामद कर लिया गया है। वारदात से एक दिन पहले आरोपी चांद, पंकज व शादाब दिल्ली से रोहतक आए तथा हरदीप के पास रुके है। वारदात में शामिल रहे चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य साजिशकर्ता आरोपी को जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
× How can I help you?