रोहतक पुलिस की टीम ने गांव मदीना मे तेज़धार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी थाना बहुअकबरपुर निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि
दिनांक 30.07.2024 को पुलिस को सूचना मिली की गाँव मदीना में एक महिला का मर्डर हुआ। पुलिस टीम ने तुरंत मौक़े पर पहुँच कर जाँच शुरू की।मृतक महिला के शरीर पर तेज़धार हथियार के निशान मिले। मृतक महिला की पहचान रेखा पत्नी अजय के रूप में हुई। मृतक महिला के भाई राजेश की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रेखा की शादी क़रीब 10 साल पहले अजय पुत्र बलबीर निवासी मदीना के साथ हुई थी। दिनांक 30.07.2024 को रेखा के ससुर ने रेखा के भाई को फ़ोन पर सूचना मिली कि उसकी बहन की पडोसियो ने हत्या कर दी है।
मामले की जांच उप.नि. जयभगवान द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच दिनांक 30.07.2024 को आरोपी पति अजय पुत्र बलबीर निवासी मदीना को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
अजय पुत्र बलबीर निवासी मदीना