हरियाणा में पत्नी की गला काटकर हत्या:पति ने तेजधार हथियार से किया हमला, पशु बांधने वाली जगह मिली लाश, बच्चे स्कूल गए थे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा में पत्नी की गला काटकर हत्या:पति ने तेजधार हथियार से किया हमला, पशु बांधने वाली जगह मिली लाश, बच्चे स्कूल गए थे

हरियाणा के रोहतक में पति ने तेजधार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी। पति ने उसका गला काट दिया। घटना मंगलवार दोपहर हुई। इसके बाद शव को पशु बांधने वाली जगह पर छोड़कर वह भाग निकला। गांव मदीना में हुई वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसके गले, हाथ और शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी तेजधार हथियार से काटने के निशान थे। शव के पास भी खून बिखरा पड़ा था।

बहू अकबरपुर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। मृतका की पहचान गांव मदीना गिंधरान निवासी करीब 26 वर्षीय रेखा के रूप में हुई है। पुलिस शुरूआती जांच में इसे घरेलू कलह से हुई हत्या मान रही है। पति की तलाश की जा रही है।

 

हत्या के वक्त बच्चे स्कूल गए थे

पुलिस ने बताया कि रेखा की शादी 10 साल पहले गांव मदीना के अजय से हुई थी। जिसके बाद रेखा की एक बेटी और एक बेटा है। मंगलवार दोपहर को रेखा और उसका पति अजय घर पर थे। रेखा की सास की पहले ही मौत हो चुकी है। वहीं उसके ससुर भी घर से बाहर गए हुए थे। दोनों बच्चे स्कूल में पढ़ने गए हुए थे। इसी दौरान अजय ने अपनी पत्नी रेखा पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। गले, बाजू व चेहरे पर तेजधार हथियार से हमले के निशान भी मिले हैं।

 

महिला को भागने का भी मौका न मिला

शुरूआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या पशु बांधने वाली जगह पर ही हुई है। वहीं पर बहुत खून बिखरा हुआ है। यहां हालात देखकर यह भी लग रहा है कि महिला उस वक्त गोबर उठा रही थी। जिस वक्त पति ने उस पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी। यह भी संभव है कि महिला वहां से जान बचाने के लिए न तो शोर मचा पाई और न ही किसी और जगह पर भाग पाई। पुलिस का कहना है कि आरोपी पति की तलाश की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की असल वजह का पता चल सकेगा।

 

DSP महम संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी अजय को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अभी तक पूछताछ में आरोपी अपने बयान भी बदल रहा है और तंत्र विद्या का जिक्र कर रहा है। हालांकि पूछताछ पूरी होने के बाद ही हत्या के पीछे के कारणों का पता चल पाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
× How can I help you?