रोहतक के गांव सांघी में एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। जहां दोस्त ने ही अपने दोस्त को आपसी झगड़े के कारण लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान गांव सांघी निवासी करीब 40 वर्षीय बिजेंद्र के रूप में हुई है। जो हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते उसे बर्खास्त कर दिया। इसके बाद बिजेंद्र गांव में ही रहने लगा। उसे शराब पीने का आदी भी बताया जा रहा है। बुधवार को भी बिजेंद्र अपने दोस्त के पास गया हुआ था।
दोस्त के साथ हुआ झगड़ा
बुधवार को जब बिजेंद्र अपने दोस्त के पास गया हुआ था तो इसी दौरान उसका अपने दोस्त के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। वहीं, उसके दोस्त ने लाठी-डंडे से उसके सिर, पैर व अन्य शरीर पर वार कर दिया। जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद बिजेंद्र का दोस्त मौके से फरार हो गया। मृतक बिजेंद्र का शव चारपाई पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ मिला। घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुचंकर जांच आरंभ कर दी है।
हाथ-पैर बांधकर की हत्या
गांव सांघी निवासी सोनिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी करीब 9 साल पहले बिजेंद्र सिंह के साथ शादी हुई थी। वहीं शादी के बाद उन्हें 2 बच्चे हुए। बड़ी बेटी की उम्र 7 साल है और छोटे बेटे की उम्र 5 साल है। उसने बताया कि वह अपने मायके गई हुई थी। इसी दौरान बुधवार को उसके जेठ बलवान ने फोन पर सूचना दी कि उसके पति बिजेंद्र की गांव सांघी निवासी सुनील उर्फ भोला ने हत्या कर दी।
सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचकर देखा तो पाया कि उसके पति बिजेंद्र के हाथ-पैर व पूरे शरीर पर चोट मारकर हत्या की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुनील उर्फ भोला व उसके भाई बंटा ने उसके पति बिजेंद्र के हाथ पैर बांधकर व लाठी-डंडो से चोट मारकर हत्या की है। जिसके आधार पर पुलिस जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।