5 साल में कृषि बजट किया आधा, कैसे होगी किसानों के आय दोगुनी
केंद्र सरकार बचाने की मैनेजमेंट वाला है यह बजट
बजट में आंध्र प्रदेश और बिहार पर फोकस, हरियाणा को किया गया पूरी तरह से इग्नोर
हरियाणा के लिए खाली टोकरी लेकर आया यह बजट
केंद्रीय बजट में भी दिखने लगी है जुमलों की परछाई
महंगाई से आम जनता त्रस्त, केंद्र सरकार छुपा रही है महंगाई के आंकड़े
भाजपा सरकार ने 10 साल के शासन के बाद भी युवाओं को पक्की नौकरी देने का बजट में नही कोई जिक्र
पिछले पांच साल में मोदी सरकार ने किसानों के लिए किया बजट आधा
2019 में कृषि के लिए 5.44 परसेंट बजट का प्रावधान था जो अब घटकर 3.15% कर दिया है
किसानों के लिए की केसीसी लिमिट 3 लाख से बढ़कर 10 लाख करनी चाहिए थी
*इनकम टैक्स में कोई छूट न देकर कर्मचारियों सहित मध्यम वर्ग की केंद्र सरकार ने तोड़ी कमर*