रोहतक
14 लाख 23 हजार रुपये की ठगी करने का मामला
पुलिस ने बरामदगी के अगले ही दिन अदालत से सुपरदारी कराकर पीडित को दिलाये 8 लाख 60 हजार रुपये
संक्षिप्त हालातः-
रोहतक पुलिस ने 14 लाख 23 हजार रुपये की धोखाधडी की वारदात को हल करते हुये वारदात मे शामिल रहे चार आरोपियो को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियो से 08 लाख 60 हजार रुपये बरामद हुये थे। बरामदगी होने के अगले ही दिन स्वयं ही अदालत मे पीडित के पक्ष मे 08 लाख 60 हजार रुपये की सुपरदारी करने बारे दरखास्त दी। जो अदालत द्वारा दरखास्त को मंजूर कर पीडित के पक्ष मे 08 लाख 60 हजार रुपये की सुपरदारी बारे आदेश दिये गये। पुलिस द्वारा तुरंत प्रभाव से पीडित को 08 लाख 60 हजार रुपये सौपे गये। पुलिस द्वारा बरामदगी के अगले ही दिन आरोपी व पीडित को अदालत मे पेश कर बरामद हुये सामान की सुपरदारी की कार्यवाही कराई जाती है।
प्रभारी साईबर थाना निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि गांव माडौदी जाटान निवासी सचिन ने दिनांक 01.11.2023 को साइबर थाना मे शिकायत दर्ज करवाई जिसके आधार पर धारा 420/467/468/471/120बी भा.द.स. के तहत अभियोग संख्या 55/2023 अंकित कर जांच शुरु की। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि सचिन ने जमीन बेची थी जिसके रुपये उसके खाते मे करीब 14 लाख 23 हजार रुपये आये थे। दिनांक 18/19 सितम्बर 2023 को सचिन के मोबाइल मे नेटवर्क आना बंद हो गय़ा। सचिन ने दिनांक 18.10.2023 को अपना वही नम्बर जारी करवाया व अपने दोस्त के मोबाइल मे सिम डालकर पेयएटीएम चालू किया। सचिन ने अपना खाता चैक किया तो उसे अपने खाता खाली हुआ मिला।
मामले की जांच निरीक्षक महेश कुमार द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच गिरोह मे शामिल रहे चार आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियो से 8 लाख 60 हजार रुपये बरामद हुये।
14 लाख 23 हजार रुपये की ठगी करने का मामला पुलिस ने बरामदगी के अगले ही दिन अदालत से सुपरदारी कराकर पीडित को दिलाये 8 लाख 60 हजार रुपये
- Rohtak Ki Aawaz Newspaper
- No Comments
-
Post Views: 52
👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें
और पढ़ें
- विज्ञापन