पुलिस में इंस्पेक्टर लगवाने के नाम पर सेवानिवृत्त अध्यापक से तीन लोगों ने 25 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने बलवान निवासी भैणी चंद्रपाल की शिकायत पर सतबीर उर्फ भिंडी मदनहेडी, सतीश निवासी रामायणा व एक अन्य व्यक्ति डाक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित बलवान ने बताया कि महम के भिवानी स्टैंड पर खाद बीज की दुकान करने वाले सतबीर उर्फ भिंडी ने उसके पोते सावन को पुलिस में लगवाने की बात कही। सतबीर ने कहा कि उसका भांजा सतीश एचएयू में डायरेक्टर हैं। उसकी सरकार में जान पहचान है। वह आपके पोते सावन को पुलिस मे लगवा देगा। पीड़ित ने बताया कि उसने यकीन करके सतीश को 10 लाख रुपए दे दिए। लेकिन उसके पोते का नाम लिस्ट में नहीं आया। फिर सतीश व सतबीर ने उसके पोते को दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर लगवाने की बात कही। उसने आरोपियों को 15 हजार रुपए और दे दिए। दिल्ली पुलिस की लिस्ट में भी उसके पोते का नाम नहीं आया। पीड़ित ने बताया कि अब आरोपी उसके रुपए नहीं लौटा रहे। उसके पास सारी बातचीत की रिकार्डिंग है। जांच अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
रोहतक के गांव भैणी चंद्रपाल के रिटायर्ड अध्यापक से 25 लाख ठगे
- Rohtak Ki Aawaz Newspaper
- No Comments
-
Post Views: 809
👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें
और पढ़ें
- विज्ञापन