गौमाता के खूंटा गाड़ आंदोलन केस में बाइज्जत बरी हुए जयहिन्द

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गौमाता के खूंटा गाड़ आंदोलन केस में बाइज्जत बरी हुए जयहिन्द

गऊ माता को राजमाता का दर्जा दे सरकार – जयहिन्द

सरकार गौमाता का ख्याल रखे वरना हम फिर खूंटा गाड़ने को तैयार – जयहिन्द

गौमाता की सेवा करना अकेले सरकार की नहीं समाज की भी जिम्मेदारी है – जयहिन्द

गौमाता के नाम पर भ्रष्टाचार करने वाले कीड़े पड़कर मरेंगे – जयहिन्द

कल गऊशाला में जाकर गौमाता की सेवा करेंगे – जयहिन्द

रोहतक (3 दिसंबर)  आज से करीब नौ साल पहले हमने सड़कों पर घूमती गऊ माता के चारे के लिए खूंटा गाड़ अभियान चलाया जिसमें उस समय वित्त मंत्री रहे कैप्टन अभिमन्यु के घर के बाहर गाय बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। उसे लेकर हम पर केस हुआ जिसकी मंगलवार 3 दिसंबर को रोहतक कोर्ट में माननीय जज साहब मंगलेश चौबे जी की कोर्ट में पेशी हुई और लंबी बहस के बाद जज साहब ने फैसला सुनाते हुए जयहिंद व कृष्णा राठी को बाइज्जत बरी कर दिया। जिसके बाद जयहिंद व उनके साथी कोर्ट के बाहर लड्डू बांटकर खुशी मनाई। इस मौके पर एडवोकेट गौरव भारतीय व उनकी पूरी टीम मौजूद रही। 

जयहिंद ने बताया हमने नौ, दस साल तारीखें भुगती है, बाइज्जत बरी करने पर जज साहब, न्यायपालिका, वकीलों की पूरी टीम व सभी संघर्ष के साथियों का बहुत–बहुत धन्यवाद साथ ही जयहिंद ने कहा आगे भी गौ माता को न्याय दिलाने के लिए हम सड़कों पर जरूर उतरेंगे और खूंटा गाड़ेंगे इसके लिए चाहे हम पर सौ केस लग जाएं।

साथ ही जयहिंद ने बताया कि सरकार को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि गौ माता सड़कों पर ना घूमे, क्योंकि इससे सड़कों पर घटनाएं होती है जिसमें गौ माता व उनके बेटे भी दुर्घटना का शिकार होते है।

जयहिंद ने कहा कि मैं जिद्दी नहीं बहुत जिद्दी हूं। जानकी लड़ाई लड़ने के लिए जयहिंद की जिद्द तो जिद्द है। हम आज भी पेड़ों, पशुओं, लोगो व पर्यावरण के लिए लड़ाई लड़ रहे है।

कल गऊशाला में जाकर गौमाता की सेवा करेंगे – जयहिन्द

वकील के साथ जयहिंद ने खुद कोर्ट के अंदर जज साहब के सामने अपना पक्ष रखा और बताया कि हमने शांतिपूर्वक ढंग से प्रदर्शन किया था, ताकि गौ माता के रहने व खाने के लिए ग्रांट मिल सके। और बाद सरकार ने गौशालाओं के लिए करोड़ों की ग्रांट पास करनी पड़ी। और कहा कि इस खुशी के मौके पर हम कल गऊशाला में जाकर गौमाता की सेवा करेंगे। गौमाता की सेवा करना समाज व सरकार की जिम्मेदारी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
× How can I help you?