वोट काटुओं से सावधान रहे जनता, बीजेपी के इशारे पर टिकट बांट रही वोट काटू पार्टियां – हुड्डा
बीजेपी के हाथों में खेल रहे हैं जेजेपी, इनेलो जैसे तमाम दल और निर्दलीय प्रत्याशी – हुड्डा
वोट काटुओं को दिया गया हरेक वोट बीजेपी के खाते में जाएगा – हुड्डा
कांग्रेस और बीजेपी के बीच है सीधा मुकाबला, कांग्रेस की जीत तय – हुड्डा
पूरे हरियाणा में गूंज रहा है एक ही नारा, बीजेपी जा रही है, कांग्रेस आ रही है – हुड्डा
भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरजमल किलोई ने ज्वाइन की कांग्रेस
रोहतक, 11 सितम्बर : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा बुधवार को अपना नामांकन भरने के बाद रोहतक से कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण बतरा, कलानौर से प्रत्याशी शकुंतला खटक और महम से उम्मीदवार बलराम दांगी का नामांकन करवाने पहुंचे। इस मौके पर हुई जनसभाओं को संबोधित करते हुए हुड्डा ने पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि भारत भूषण बतरा और शकुंतला खटक ने हमेशा अपने हलके की आवाज को बुलंद किया है। यहां जितने भी विकास कार्य हुए, कांग्रेस सरकार के दौरान उनके कार्यकाल में हुए। लेकिन जब से बीजेपी सत्ता में आई है, उसने रोहतक समेत पूरे हरियाणा के विकास को ग्रहण लगा दिया। इसलिए बीजेपी को अब सत्ता से बाहर करने का समय आ चुका है। काग्रेस ने भारत भूषण बतरा और शकुंतला खटक के रूप में एक मजबूत उम्मीदवार को चुनाव में उतारा है। उन्हें उम्मीद है कि रोहतक व कलानौर की जनता उन्हें भारी मतों के जिताकर विधानसभा भेजेगी ताकि फिर से यहां विकास कार्यों को जमीन पर उतारा जा सके।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने महम में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए बलराम दांगी के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यहां एक ऐसे युवा को उम्मीदवार बनाया है, जिनको परिवार से ही जनसेवा के संस्कार मिले हैं। महम से उनकी बड़ी जीत कांग्रेस की सरकार बनाने और उसे मजबूती देने में सहयोगी साबित होगी।
नामांकन सभा को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है, जिसमें कांग्रेस बड़े बहुमत से जीत हासिल करेगी। अपनी हार सामने देख बीजेपी बड़ी तादाद में वोट काटू उम्मीदवारों और पार्टियों को चुनाव में उतार रही है। तमाम वोट काटू बीजेपी के इशारे पर ही टिकट दे रहे हैं। इसलिए हरियाणा की जनता को इन वोट काटुओं से सावधान रहना होगा। इनको दिया गया हरेक वोट बीजेपी के ही खाते में जाएगा।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अब पिछली बार कांग्रेस की वोट काटने के लिए बीजेपी ने जेजेपी को चुनाव में उतारा था। इसलिए जेजेपी ने 10 सीट जीतकर जनता के साथ विश्वासघात किया। इसबार भी जेजेपी, इनेलो जैसे तमाम दल और निर्दलीय प्रत्याशी बीजेपी के हाथों में खेल रहे हैं। उनका मकसद सिर्फ कांग्रेस की वोट बांटकर बीजेपी को लाभ पहुंचाना है। इसलिए समय रहते हमें इनकी हकीकत को समझना होगा और पूरे हरियाणा को समझाना होगा। इसबार बीजेपी को करारी हार से कोई नहीं बचा सकता। पूरे हरियाणा में आज एक ही नारा गूंज रहा है– कांग्रेस आ रही है, भाजपा जा रही है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हरियाणा को प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार देने में, कानून व्यवस्था, खेल-खिलाड़ियों, बुजुर्गों और किसानों के सम्मान में देश का नंबर वन राज्य बनाया था। लेकिन भाजपा ने 10 साल में इस खुशहाल प्रदेश को बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, नशे और दलितों पर अत्याचार के मामले में नंबर वन बना दिया है। इसबार कांग्रेस सरकार बनने पर फिर से प्रदेश को खुशहाली में नंबर वन बनाया जाएगा।
कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6 हजार रुपए पेंशन, 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, 300 यूनिट बिजली मुफ्त, गरीबों का मुफ्त इलाज, कर्मचारियों को ओपीएस, 2 लाख पक्की भर्तियां और कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने जैसे काम किए जाएंगे।
आज रोहतक में नामांकन सभा के मौके पर भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरजमल किलोई ने भी कांग्रेस ज्वाइन की। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनका पार्टी में स्वागत किया और पूर्व मान-सम्मान का भरोसा दिलाया। सूरजमल किलोई ने इस मौके पर बड़े बहुमत से कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया।