हजपा हरियाणा में लूठ और झूठ की राजनीति को खत्म करके का करेगी कामः बलराज कुंडू
जुलाना में हजपा के मंच पर हजारों महिलाओं ने एक साथ मनाया हरियाली तीज का पर्व
हरियाणा जनहित पार्टी ( हजपा) के संयोजक और महम से विधायक बलराज कुंडू ने जुलाना अनाज मंडी में पार्टी की महिला बिंग की तरफ से आयोजित हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा महम से महिलाओं के हित की लड़ाई की जो चिंगारी छोड़ी गई थी वह अब बहुत दूर तक पहुँच चुकी है। यही कारण है कि उनकी पार्टी के कार्यक्रम में हजारों महिलाएं आज जुलाना में शामिल हुई हैं, माता और बहनों को पता चल चुका है कि बलराज कुंडू ही उनके हितों की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है। बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए महम विधानसभा क्षेत्र में निशुल्क बस सेवा शुरू की थी, इस सुविधा से बेटियों की पढ़ाई का प्रतिशत ग्राफ काफी ऊपर पहुंच गया है। यही व्यवस्था अब जुलाना विधानसभा क्षेत्र में रहने वाली बेटियों के लिए शुरू कर दी गई है। जुलाना में पांच बसें विभिन्न गांव की बेटियों को कालेज तक पहुंचा रही हैं और उनको सुरक्षित वापस घर छोड़ने का काम कर रही हैं। विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि वे शिक्षा दिलाने का काम तो कर रहे हैं, लेकिन मौजूदा सरकार की नाकामियों के कारण रोजगार नहीं दिला पा रहे हैं। बलराज कुंडू ने कहा इसके लिए सत्ता में भागेदारी जरूरी है, उसके लिए वे संघर्ष कर रहे हैं। उनकी पार्टी हरियाणा प्रदेश में महम और जुलाना समेत 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडेगी। आपको हमारे विधायक बनाने होंगे, जिससे प्रदेश में लूट और झूठ की राजनीति करने वाले नेताओं को सबक सिखाया जा सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हजपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती परमजीत कुंडू ने कहा कि समाज में नारी शक्ति से ऊपर और कोई नहीं है, इस बात उनके पति बलराज कुंडू बखूबी समझते हैं , इसलिए नारी के हित में अनगिनत काम बलराज कुंडू ने विधायक बनने के बाद से करते आ रहे हैं। परमजीत कुंडू ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि वे हजपा पार्टी पर पूरा भरोसा रखें, जब भी हम सत्ता में भागीदार बनेंगे तब हम माता-बहनों के हितों को ध्यान में रखते हुए बढ़चढ़ कर काम करेंगे। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सजय साहू, महिला बिंग की प्रदेश अध्यक्ष संतोष भगाना, कार्यक्रम संयोजक संतोष सिंहपुरा, रेनू लाठर, सुशीला बल्हारा, सुमन अनूपगढ़, सुशीला करेला आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।