BC-B को निकाय और पंचायती राज में आरक्षण के लिए नायब सैनी का धन्यवाद   – सुरेन्द्र माडू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

BC-B को निकाय और पंचायती राज में आरक्षण के लिए नायब सैनी का धन्यवाद   – सुरेन्द्र माडू

BC-B को स्थानीय निकाय और पंचायती राज संस्थाओं  में आरक्षण की काफी  लम्बे समय से थी मांग मुख्यमंत्री ने  दिया समाज को उसका हक

पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों ने एक दूसरे का लड्डुओं से मुंह मीठा करवा कर किया खुशी का इजहार

हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा प्रदेश में पिछड़ा वर्ग BC-A  के बाद  पिछड़ा वर्ग BC-B को स्थानीय निकाय और पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षण देने के निर्णय को महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच के अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेन्द्र माडू व बी सी बी वर्ग के लोगों ने बेहद अद्भुत और सराहनीय निर्णय बताते हुए प्रदेश के 36 बिरादरी के चहते मुख्यमंत्री नायब सैनी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग BC-B के नेताओं ने एक दूसरे का लड्डुओं से मीठा मुंह करवा अपनी खुशी का इजहार किया और इस नायब सरकार के इस निर्णय को ऐतिहासिक निर्णय करार दिया।

अधिवक्ता सुरेन्द्र माडू ने कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज लंबे समय से स्थानीय निकाय और पंचायती राज संस्थाओं में उनके हिस्से के अनुसार भागीदारी की मांग कर रहा था। जिसे प्रदेश की भाजपा सरकार ने पहले पिछड़ा वर्ग BC-A को स्थानीय निकाय और पंचायती राज में आरक्षण देकर पुरा किया और अब पिछड़ा वर्ग BC-B को स्थानीय निकाय और पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग समाज को आरक्षण देने का नायाब निर्णय लिया। सुरेन्द्र माडू ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पिछड़े वर्ग समाज की मांगों को ध्यान में रखकर समाज के हित में जो निर्णय लिया है उसके लिए पिछड़ा वर्ग समाज नायब सैनी जी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता है और सदैव इस निर्णय के लिए सरकार का आभारी रहेगा। सरकार के इस निर्णय से पिछड़ा वर्ग समाज को स्थानीय स्तर पर राजनीतिक हिस्सेदारी मिलेगी जिससे पिछड़ा वर्ग समाज में खुशी की लहर है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग समाज की लंबित मांगों को पूरा करने के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग समाज के उत्थान और राजनीतिक हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए जो ऐतिहासिक फैसले लिए जा रहे हैं। उसके लिए प्रदेश का समस्त पिछड़ा वर्ग समाज नायब सैनी जी के नेतृत्व में तीसरी बार पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनाने का मन बना चुका है। पिछड़ा वर्ग समाज के नेताओ ने एक सुर में कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अब पिछड़ा वर्ग समाज की भी यह जिम्मेदारी बन गई है कि नायब सैनी जी को पूर्ण बहुमत की सरकार के साथ मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम करें।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग समाज के वरिष्ठ नेता सैनी शिक्षण संस्था के पूर्व अध्यक्ष धर्म सिंह दहिया योगी नाथ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश   बठ्ठी, दलित वर्ग हरियाणा एस सी, बी सी कर्मचारी कल्याण संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश रोहिल्ला, बाबा गौतम सैनी, सुरेंद्र जांगड़ा, एडवोकेट प्रदीप सैनी,  सुभाष जांगड़ा, एडवोकेट विपिन, अशोक सैनी सुखपुरा, पिछड़ा वर्ग के युवा नेता मनोज मालवीय, राकेश रिठाल, मनोज यादव, धर्मवीर सैन, राजबीर सैनी,  आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
× How can I help you?