हरियाणा के लाल नहीं शराब के दलाल है ये – जयहिंद 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सुनीता केजरीवाल बोले हरियाणा को मिलेगा SYL हक़ का पानी, 11000 रुपये से करेंगे सम्मानित- जयहिंद

आम आदमी पार्टी में हो रहा है परिवारवाद का नंगा नाच – जयहिंद

क्रांतिकारी कार्यकर्ता रह गये दिल्ली के नेताओं के लिए दरी बिछाते – जयहिंद

मुख्यमंत्री भगवंत मान हरियाणा को हक़ का पानी नहीं दे रहे तो किस मुँह से वोट माँगने आ रहे है- जयहिंद

संजय सिंह की अब हरियाणा के शराब के ठेकों पर नज़र- जयहिंद

रोहतक – जयहिंद सेना प्रमुख डॉ नवीन जयहिन्द ने रोहतक में प्रेसवार्ता कर आम आदमी पार्टी की चुनावी यात्रा पर सवाल खड़े किए। जयहिंद ने सीएम अरविंद केजरीवाल जी व सीएम भगवान मान को घेरते हुए उनका वह वीडियो सार्वजनिक किया जिसमे वे साफ–साफ कह रहे है की हरियाणा को SYL का पानी नहीं मिलेगा। साथ ही जयहिंद ने कहा आज जब सुनीता केजरीवाल जी हरियाणा में सभाएं कर रही है तो वे यह बात कहे की हरियाणा को SYL का पानी मिलेगा हम उन्हे ग्यारह हजार की माला से सम्मानित करेंगे।

साथ ही जयहिंद ने कहा की ये लोग हरियाणा के लोगो से गद्दारी करके हरियाणा के लोगो से ही वोट मांग रहे रहे है।  पंजाब मुख्यमंत्री भगवान मान जी की शादी हरियाणा में हुई है तो वे हरियाणा के बटेऊ हुए, तो जब हरियाणा का बटेऊ हरियाणा को उसके हक का पानी नहीं दे सकता तो कैसा बटेऊ हुआ।

जयहिन्द ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी कि भी वीडियो दिखाई जिसमे वें अपने भाषण में परिवारवाद का विरोध करते हुए दिखाई दिए , इस पर तंज कसते हुए कहा की संजय सिंह दारू की दलाली के केस में जमानत पर बाहर आए हुए है, क्या उनकी नजर हरियाणा के शराब ठेको पर है? जिस तरह से सुनीता केजरीवाल जी को हरियाणा कार्यक्रमों में लाया गया है इससे साफ पता चलता है की उन्हे पार्टी आने वाले चुनावों में सीएम चेहरा देना चाहती है। तो क्या इससे परिवारवाद नही फैलता? सुनीता केजरीवाल जी कौन से झांसी की रानी के रूप में आई है?, सुनीता केजरीवाल जी ने कौन से आंदोलन किए?, कहा लाठियां खाई? पार्टी में बहुत से ऐसे कार्यकर्ता है जो सीएम बनने लायक है और जिन्होंने लाठियां खाई है व संघर्ष किया है जैसे सुशील गुप्ता जी, अनुराग ढांढा जी इत्यादि। साथ ही जयहिंद ने कहा आम आदमी पार्टी जो एक परिवार एक पार्टी की बात कर रहे है वो खुद आज I.N.D.I.A गठबंधन से जुड़े हुए है

संजय सिंह जी कहते थे की हरियाणा में इनेलो का परिवार, कांग्रेस का परिवार ही राजनीति करते रहते है। इस पर जयहिंद ने सवाल खड़े करते हुए कहा की हरियाणा की जनता को अगर परिवार को ही जितना है तो इनेलो व कांग्रेस का परिवार बहुत बड़ा है, आम आदमी पार्टी भी सिर्फ अरविंद केजरीवाल व उनकी पत्नी तक ही सीमित है, यह भी तो परिवारवाद ही है। तो हरियाणा की जनता बड़ा परिवार पसंद करेगी या ऐसा परिवार जो अभी–अभी बना हो।

जयहिंद वही सवाल खड़े करते हुए कहा कि  ये पार्टी एक आंदोलन से -एक विचारधारा से निकली थी और अब हर रोज़ उस आंदोलन की हत्या की जा रही है । क्रांतिकारी कार्यकर्ता सिर्फ़ नेताओ के लिये दरी बिछाते रह गये है ।

जयहिंद ने बताया की इसमें कोई शक नहीं है की आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बहुत संघर्षशील है। लेकिन इसके कार्यकर्ताओं को इन्ही का विरोध करते हुए जनता बहुत जल्द देखेगी। जयहिंद ने कार्यकर्ताओं को एक और नसीहत देते हुए कहा की आप इस पार्टी से किसी टिकट के चक्कर में ना पड़े।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
× How can I help you?