गौ भक्त संत गोपालदास जी ने कहा सभी पार्टियां सर्वसम्मति से भेंजे नवीन जयहिन्द को राज्यसभा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रोहतक – जैसा कि आप सभी जानते है की नवीन जयहिन्द जनता के आजाद उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा का चुनाव लड़ रहे है जिसके लिए वे सभी विधायकों से समर्थन की मांग भी कर रहे है। इस पर गौ भक्त संत गोपाल दास जी महाराज ने कहा है की जितना जयहिन्द ने सामाजिक मुद्दों को लेकर धरातल पर संघर्ष किया है शायद ही किसी ने किया होगा। साथ ही गोपाल दास जी ने कहा की संसद की सुंदरता बढ़ाने के लिए जयहिंद जैसे सच्चे व अच्छे लोगो को राज्यसभा में जरूर होना चाहिए और इसके लिए सभी पार्टियों को सर्वसम्मति से जयहिंद को राज्यसभा में भेजना चाहिए।

गोपाल दास जी ने बताया की जयहिंद राज्यसभा के लिए योग्य उम्मीदवार है और जन मन गण सब उन्ही के साथ है। जनतंत्र में सच्चे–अच्छे व संघर्षशील जो लोग है जब वें सामने आएंगे तो जिस चीज के लिए सोचा गया है उनमें बेहतरीन परिवर्तन होगा।

नवीन जयहिंद युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। हमने एक साथ गौ माता के लिए बहुत से आंदोलन किए और जेल भी गए है। जिस तरह से जयहिन्द ने बेरोजगारी व हर सामाजिक मुद्दों को उठाया है वह सब आप सब के सामने है। और मुझे लगता है की नवीन जयहिन्द के इलावा कोई दूसरा उम्मीदवार राज्यसभा के लिए होना ही नही चाहिए।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
× How can I help you?