रोहतक सीआईए-2 स्टाफ व एसटीएफ की बदमाशों के साथ मुठभेड में तीनों बदमाशों को लगी गोली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रोहतक सीआईए-2 स्टाफ व एसटीएफ की बदमाशों के साथ मुठभेड
मुठबेड़ में तीनों बदमाशों को लगी गोली
आरोपियो द्वारा की गई फॉयरिंग मे उप.नि. को बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोली
पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा करते हुए चलाई गोली
5 हजार रुपये ईनामी आरोपी राहुल उर्फ बाबा व उसकी साथी आयुश उर्फ छोटा काबू
गोली लगने से 55 हजार रुपये ईनामी आरोपी दीपक उर्फ फुर्तिला की उपचार के दौरान हुई मौत
राहुल उर्फ बाबा व आयुश उर्फ छोटा पीजीआईएमएस में उपचाराधीन
तीनों आरोपियों के खिलाफ दर्ज है आपराधिक मुकदमें

ए.एस.पी. रोहतक श्री वाई.वी.आर. शशी शेखर ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र बिजराणिया के दिशानिर्देशों अनुसार रोहतक पुलिस अपराधिक वारदातो पर अंकुश लगाने व वारदातो मे फरार चल रहे वांछित अपराधियों को गिरफ़्तार करने के लिये छापेमारी कर रही थी। दिनांक 03.12.2024 को सीआईए-2 स्टाफ की टीम उप.नि. अश्वनी के नेतृत्व में वांछित अपराधी की तलाश में नौंनंद रोड खेडी साध आईएमटी रोहतक गश्त में मौजूद थी। दौरान गश्त सूचना मिली की बलियाना मोड पर स्थित ठेका शराब पर हुये ट्रिपल मर्डर मामले मे शामिल रहे तीन आरोपी प्लसर बाईक पर हथियारों सहित आईएमटी एरिया मे वारदात को अंजाम देने की फ़िराक़ में घूम रहे है। तीनो युवक राहुल उर्फ़ बाबा, दीपक फूर्तिला व आयुष पल्सर बाईक पर आईएमटी रोहतक में नौनंद रोड की तरफ नौनंद गांव की तरफ खड़ें है। सूचना मिलते ही छापेमारी के लिए टीम तैयार की गई तथा एसटीएफ रोहतक की टीम को भी सूचना दी गई। सीआईए-2 स.उप.नि जय कुमार, स.उप.नि जसबीर, स.उप.नि दिनेश, मुख्य सिपाही जितेन्द्र, मुख्य सिपाही मंजीत, स.उप.नि मुकेश, मुख्य सिपाही हरीश व मुख्य सिपाही देवेन्द्र शामिल रहे। एसटीएफ से स.उप.नि रविन्द्र, स.उप.नि संजय, मुख्य सिपाही गोरखा, सिपाही प्रदीप शामिल रहे। सीआईए-2 स्टाफ व एसटीएफ की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुये पल्सर बाईक की तलाश शुरू की। नौनंद रोड की तरफ से आईएमटी रोहतक में एक बाईक आती दिखाई दी। मोटरसाईकिल सवार युवक सामने पुलिस की गाडी को देखकर एकदम मुडकर साथ वाले रोड पर भागने लगे। जिसपर पुलिस टीम ने मोटरसाईकिल की पीछा किया तो बाईक सवारों में से पीछे बैठे लडके ने पुलिस पार्टी की तरफ फायर किया। जो गोली गाडी के आगे बंपर में लगी। कुछ ही दुरी पर जाकर मोड पर बाईक का संतुलन बिगड जिससे बाइक फिसलकर गिर गई। बाईक सवारों ने उठकर भागते समय पुलिस टीम पर फिर से जान से मारने की नियत से फायर किया। जिनमें से एक गोली उप.नि. अश्वनी की बुलेट प्रूफ़ जैकट में लगी। पुलिस टीम ने आरोपियों की तरफ हवाई फायर किए व सरेंडर करने को कहा लेकिन आरोपी पुलिस की तरफ फायर करते रहे व झाडियों की तरफ भागने लगे। आरोपियो द्वारा की गई फॉयरिंग उप.नि की बुलेटप्रूफ़ जैकेट मे गोली लगी। पुलिस टीम ने बहादुरी व तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपियों पर सेल्फ़ डिफ़ेंस मे फॉयर करते हुए आरोपियों को काबू किया। आरोपियो की पहचान राहुल उर्फ बाबा पुत्र जगदीश निवासी खिडवाली, दीपक उर्फ फूर्तिला पुत्र राजेन्द्र निवासी बालैनी जिला बागपत उत्तरप्रदेश व आयुष उर्फ छोटा पुत्र श्यामसुंदर वासी जींद बाईपास रोहतक के रूप में हुई है। तीनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस द्वारा आरोपियों को तुरंत ईलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में दाखिल कराया गया। दौराने ईलाज आरोपी दीपक उर्फ फूर्तिला की मौत हो गई है। आरोपी दीपक उर्फ फूर्तिला का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
आरोपियो के खिलाफ पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोलियां चलाने, पुलिस कार्य में बाधा पहुंचाने, अवैध हथियारों से गोलियां चलाने आदि अपराध करने पर धारा 132, 121(1), 221, 109(1), 3(5) बीएनएस व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना आईएमटी रोहतक में अभियोग संख्या 405/2024 अंकित किया गया। मौके से तीन अवैध हथियार व प्लसर बाईक को बरामद किया गया है। तीनो आरोपियो का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। ट्रिपल मर्डर की वारदात मे तीन आरोपी और फ़रार चल रहे है जिन्हें गिरफ़्तार करने के लिये पुलिस टीम द्वारा निरंतर छापेमारी की जा रही है। आरोपियो तो जल्द ही गिरफ़्तार किया जायेग

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
× How can I help you?