रोहतक पुलिस ने रोहतक सोनीपत रोड बलियाना मोड पर स्थित शराब ठेके पर हुये ट्रिपल मर्डल की वारदात मे शामिल रहे 25 हजार रुपये ईनामी मुख्य शूटर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पेश अदालत कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
एएसपी श्री वाई.वी.आर शशी शेखर ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुये बताया कि दिनांक 20.09.2024 को पुलिस को सूचना मिली की रोहतक सोनीपत रोड पर बलियाणा मोड के पास स्थित शराब ठेके पर गोली चली है। गोली लगने से घायल हुये पांच युवको को ईलाज के पीजीआईएमएस भर्ती करवाया गया। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। डॉक्टरो की टीम द्वारा तीन युवको को मृत घोषित किया गया। मृत युवको की पहचान जयदीप पुत्र अनुप निवासी बोहर, विनय पुत्र सतपाल निवासी बोहर व ठेकेदार अमित उर्फ मोनू पुत्र नानेराम निवासी बोहर के रुप मे हुई। सेल्समैन अनुज की शिकायत के आधार पर धारा 103(1), 109(1), 324(4), 3(5) बीएनएस व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना आईएमटी मे अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि अमित उर्फ मोनू ने रोहतक सोनीपत रोड पर बलियाणा मोड के पास शराब का ठेका लिया हुआ है। अनुज, अमित उर्फ मोनू के शराब के ठेके पर करीब 5 साल से सैल्समैन का काम करता है। दिनांक 19.09.2024 को रात करीब 9:30 बजे अनुज अपनी सैल्समैन की सीट पर बैठा हुआ था। ठेकेदार अमित उर्फ मोनू, जयदीप, मनोज निवासी आर्य नगर, दीपक निवासी श्रीनगर कॉलोनी रोहतक ठेके के अंदर पीछे बैठकर शराब को सेवन कर रहे थे। अनुज के पास विनय निवासी बोहर आकर बैठ गया। उसी समय तीन युवक हथियारो सहित शराब ठेके के अंदर आये। युवक शराब ठेके के अंदर गये व गोलिया चलानी शुरु कर दी। जयदीप अपना बचाव करते हुये अनुज के पास आया और तकत के नीचे बैठ गया। युवक सीधे अनुज, जयदीप व विनय की तरफ आये। युवको ने सीधी विनय को गोली मारी। युवको ने नीचे बैठकर जयदीप व अनुज पर फॉयरिंग शुरु कर दी। अनुज को बाये पैर मे 2 गोलिया व जयदीप को छाती मे गोलिया लगी। तीन युवको दोबारा से ठेके मे अंदर की तरफ जाकर तोडफोड की। तीनो युवको गोलिया चलाते हुये मौके से फरार हो गये। गोली लगने से घायल हुये जयदीप, विनय, अनुज, अमित उर्फ मोनू व मनोज को ईलाज के लिये पीजीआईएमएस रोहतक ले जाया गया। जहा पर डॉक्टरो की टीम द्वारा अमित उर्फ मोनू, जयदीप व विनय को मृत घोषित कर दिया गया।
मामले की जांच प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ उप.नि. सतीश कुमार द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच दिनांक 24.11.2024 को 25 हजार रुपये ईनामी मुख्य आरोपी पारस पुत्र आनंद निवासी गांव जसराना हाल आईटीआई गेट कैलाश कॉलोनी रोड सोनीपत को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर रोहतक पुलिस द्वारा पाँच हज़ार रुपये व सोनीपत पुलिस द्वारा 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपी इससे पहले आठ वारदातो में शामिल रहा है। आरोपी पर जिला सोनीपत में हत्या के प्रयास, अवैध हथियार आदि के चार मामले दर्ज हैं। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। वारदात मे शामिल रहे तीन आरोपियो ने शराब ठेके पर गोली चलाने की वारदात को अंजाम दिया था। जिन आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है। वारदात मे शामिल रहे अन्य आरोपियो को जल्दी ही गिरफ्तार किया जायेग