12 नवंबर को राज्यपाल व स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखेंगे पीजीआई कर्मचारियों की समस्याएं : जयहिंद
जयहिंद के तम्बू में पहुंचे सैकड़ों कर्मचारी
सीएम को जयहिंद ने याद दिलाया वादा, ठेकेदारी प्रथा नहीं चलेगी
रोहतक / हरियाणा में नई नवेली बीजेपी सरकार बन चुकी है और हरियाणा में मंत्रियों को सरकार द्वारा उनके मंत्रालयों का भी बटवारा कर दिया गया है वहीं हरियाणा में जनता की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है
गत रविवार को रोहतक स्थित जयहिंद के तंबू में एक बार फिर जनता की समस्याओं को लेकर दरबार लगा जिसमे हरियाणा के अलग अलग जिलों से लगभग सैकड़ों फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे
वही पीजीआई एम एस रोहतक मैडिकल में काम कर रहे सैकड़ों अलग अलग पदों पर विराजमान कच्चे कर्मचारी भी अपनी समस्या लेकर जयहिंद के तंबू में लगाए गए जनता दरबार में पहुंचे पीजीआई के सैकड़ों कच्चे कर्मचारियों ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि सरकार ने हरियाणा में ठेका प्रथा बंद करने की घोषणा की हुई है और सरकार द्वारा अब एचकेआरएन के तहत सभी विभागों में भर्ती किया जा रहा है लेकिन जिस कंपनी ने पीजीआई में ठेका लिया हुआ है उस कंपनी के द्वारा सैकड़ों कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है जबकि एचकेआरएन के तहत कर्मचारियों को ज्यादा सैलरी दी जा रही है जबकि ठेकदार के डरा उन्हें कम सैलरी दी जा रही है जिससे ठेकदार द्वारा करोड़ो रु का घोटाला किया जा रहा है और उनकी कई महीनों की सैलरी भी बकाया है जो ठेकदार द्वारा नहीं दी जा रही है
जयहिंद ने जनता दरबार में कच्चे कर्मचारियों की सभी समस्याओं को ध्यान से सुना ओर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव और सरकार को अपील करने के साथ साथ पूरे मामले को सुलझाने के साथ साथ कर्मचारियों की समस्या की तह तक जाने की बात कही ताकि पीजीआई में काम कर रहे सैकड़ों कर्मचारियों का शोषण ना हो
जयहिंद ने कर्मचारियों का शोषण कर रही पीजीआई का ठेका लेने वाली कंपनी के साथ साथ पर्दे के पीछे सह दे रहे किसी भी नेता जी को भी चेताया कि अगर किसी पार्टी का कोई नेता जो सैकड़ों कर्मचारियों की कम सैलरी के नाम पर शोषण कर रहा है और करोड़ो रु के घोटाले में शामिल है या तो अपने आप में सुधार कर ले ओर कच्चे कर्मचारियों का कंपनी के माध्यम से शोषण बंद कर दे या फिर आंदोलन के लिए तैयार रहे
वही जयहिंद ने बताया कि 12 नवंबर को पीजीआई रोहतक में महामहिम हरियाणा राज्यपाल ओर स्वास्थय मंत्री आरती राव आ रहे है उससे पहले इन सैकड़ों कर्मचारियों की समस्या का समाधान कर दे नहीं तो 12 नवंबर को सभी कर्मचारियों को लेकर पीजीआई पहुंचूंगा क्योंकि ये लगभग सभी कर्मचारी पिछले 5 साल से लेकर 15 सालों से काम कर रहे हैं और जबकि सरकार स्वयं भी ठेकदारों खत्म करके एचकेआरएन के तहत भर्ती करने की बात स्वयं भी कह चुकी है
जयहिंद ने पीजीआई में काम कर रहे कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी के अंतर में हो रहे करोड़ो रु के घोटाले पर भी सवाल उठाए
जयहिंद ने चुनाव के दौरान जनता से वोट मांगने वाले ओर उनके हर दुख सुख में साथ देने वाले नेताओ की मंशा पर भी सवाल उठाए और वहीं कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के साथ साथ रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा को भी विपक्षी पार्टी के नेता के तौर पर जनता की आवाज उठाने बारे आग्रह किया और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर जिनकी हरियाणा में सरकार है कर्मचारियों की समस्या को दूर करवाने बारे आहवान किया के साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री साहब जब आपका दरबार जनता के लिए लग रहा है तो ये लोग मेरे पास अपनी समस्याएं लेकर क्यों आ रहे हैं में कोई विधायक या सांसद नहीं हु इसलिए सीएम साहब जल्द से जल्द इन पीजीआई के कर्मचारियों की समस्या का समाधान करे ताकि जयहिंद को इन कर्मचारियों को लेकर सड़क पर ना उतरना पड़े