भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने पहुंचे हड़ताल पर बैठे राइस मिलर्स 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सरकार बनने पर करेंगे मांगों का समाधान, फिलहाल किसान हित में राइस मिलर्स ले फैसला- हुड्डा 

तेल देख और तेल की धार देख, सरकार बनते ही होंगे ताबड़तोड़ काम- हुड्डा  

कांग्रेस सरकार बनने पर बदमाशी और नशे को हरियाणा में नहीं रहने देंगे- हुड्डा 

शान्तिपूर्ण मतदान के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जताया जनता का आभार 

6 अक्टूबर, रोहतकः तेल देख और तेल की धार देख! कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश में ताबड़तोड़ काम होंगे और मेनिफेस्टो को लागू करने की मुहिम शुरू कर दी जाएगी। जब पत्रकारों ने मेनिफेस्टो को लागू करने बारे सवाल पूछा तो यह जवाब दिया पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने। हुड्डा रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले हड़ताल पर बैठे राइस मिलर्स एवम डीलर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल हुड्डा से मिलने पहुंचा। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर उनकी मांगों का समाधान निकाला जाएगा। फिलहाल उन्हें किसानों की परेशानी देखते हुए किसान हित के मद्देनजर फैसला लेना चाहिए। क्योंकि किसान लगातार धान लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं और खरीद नहीं होने के चलते वह परेशान है। राइस मिलर्स ने कहा कि वो जल्द ही मीटिंग करके इस बारे में फैसला लेंगे।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए हुड्डा भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। एग्जिट पोल बेशक वोटिंग के बाद आए हों, लेकिन जनता अपना मन पहले ही बना चुकी थी और हमें इस बात का आभास था।

हुड्डा ने हरियाणा के तमाम मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ और जनता ने अपने विवेक से मतदान किया। चुनावी मुद्दों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई भी मुद्दा नहीं था। क्योंकि 10 साल सत्ता में रहते हुए उसने ना प्रदेश में कोई बड़ी यूनिवर्सिटी बनाई, ना कोई मेडिकल कॉलेज स्थापित किया, ना एक यूनिट बिजली बढ़ाई, ना कोई नया संस्थान या बड़ा उद्योग हरियाणा में लेकर आई, ना ही मेट्रो लाइन को आगे बढ़ाया गया और ना ही कोई नई रेलवे लाइन बिछाई गई। 

हरियाणा कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार देने, खिलाड़ियों के सम्मान और विकास के हर पैमाने पर नंबर वन था। बीजेपी ने उसे बेरोजगारी, अपराध, नशे, महंगाई और अत्याचार में नंबर वन बना दिया। लुटेरे और बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानो प्रदेश में सरकार ही ना हो। लेकिन कांग्रेस सरकार बनने पर हालात बदलेंगे। बदमाशी और नशे को हरियाणा में नहीं रहने देंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
× How can I help you?