गढ़ी सांपला किलोई से भाजपा प्रत्याशी बोली, कांग्रेस का नहीं चलेगी झूठ, लोगों ने भाजपा की सरकार बनाने का बना लिया मन
रोहतक 19 सितंबर । गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा ने आरोप लगाया कि पूर्व सीएम हुड्डा व उनके सांसद बेटे ने दस साल में कभी हलके के लोगों की सुध नहीं ली, सिर्फ चौधर के नाम पर गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय हलके के साथ पूरी तरह से भेदभाव किया गया। कांग्रेस की झूठ व लूट की नीति रही है और अब यह बात हलके के लोग अच्छी तरह से समझ गए है। उन्होंने कहा कि भाजपा के दस साल में पूरे प्रदेश में एक सम्मान विकास कार्य हुए है और लोग तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का मन बना चुके है। भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा वीरवार को गढ़ी सांपला किलोई हलके के विभिन्न गांवों में डोर टू डोर जनसम्पर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों से जनसंवाद कर रही थी। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र में हर वर्ग का पूरी तरह से खयाल रखा गया है और यह संकल्प पत्र सरकार बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि पहले भी भाजपा ने प्रदेश की जनता से जो वायदे किए थे, वह सभी पूरे किए है। आज हर वर्ग भाजपा सरकार की नीतियों से पूरी तरह से खुश है, क्योकि केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पूरे पारदर्शिता तरीक्के से पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है, जबकि सबको पता है कि कांग्रेस के समय किस तरह से खर्ची पर्ची सिस्टम चलता था और नौकरियों की बोली लगती थी। भाजपा के शासन में युवाओं को मैरिट के आधार पर नौकरियां मिली है। मंजू हुड्डा ने कहा कि गढ़ी सांपला किलोई क्षेत्र के लोगों को अपना कहने वाले पिता पुत्र ने कभी भी हलके के लोगों की सुध नहीं ली और अब चुनाव आए तो फिर से चौधर के नाम पर सिर्फ लोगों को बरगलाने का काम कर रहे है, लेकिन हलके की जनता पिता पुत्र के बहकावे में नहीं आएगी। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा का जोरदार स्वागत किया गया।