थांग-ता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खरखौदा ब्लॉक की टीम चैंपियन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रविवार, 1 सितंबर को जिले के स्वतंत्रता मिडिल स्कूल, खरखौदा में हुई सोनीपत जिला स्तरीय थांग-ता प्रतियोगिता 2024 में जिले के सभी वर्ग के लगभग 120 खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लिया | जिसका शुभारम्भ स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार जी ने प्रतियोगिता में उपस्थित थांग-ता एसोसिएशन हरियाणा के सीनियर कोच श्री नितिन, व रवि जी को फ़ूलों के गुलदस्ता से किया व प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण हरियाणा स्पोर्ट्स कराटे के सह सचिव श्री अनिल भारद्वाज जी द्वारा किया गया |.प्रतियोगिता मे खरखौदा ब्लॉक की टीम के खिलाड़ीयों ने प्रथम स्थान हासिल किया, द्वितीय स्थान पर राई ब्लॉक की थांग-ता टीम रही व तीसरा स्थान पर संयुक्त रूप से गौहाना व सोनीपत ब्लॉक की थांग-ता टीम रही |

इस प्रतियोगिता का आयोजन थांग-ता एसोसिएशन जिला सोनीपत ने थांग ता एसोसिएशन, हरियाणा के देख रेख में आयोजित करवाई | यह जानकारी थांग-ता एसोसिएशन जिला सोनीपत के सचिव श्री विकास बिड़लान ने दी व बताया कि इस प्रतियोगिता के सभी विजेता खिलाड़ी सितंबर मैं होने वाली 16 वी राज्य स्तरीय थांग-ता प्रतियोगिता में भाग लेंगे | इस मौके पर सोहनपाल,नवीन कुमार,दीपक बिड़लान, राजेश कुमार, राहुल डाबला, निखिल आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

लडको के वर्ग

25 केजी

प्रथम पर कपिल

दूसरे पर मनीष

तीसरे पर अंश

30 केजी

प्रथम पर प्रिंस

दूसरे पर यस

तीसरे पर अमन

35 केजी

प्रथम पर निखिल

दूसरे पर अंश

तीसरे पर लक्की

40 केजी

प्रथम पर भूपेश

दूसरे पर प्रिंस

तीसरे पर हर्षित

45 केजी

प्रथम पर परभात

दूसरे पर देववर्त

तीसरे पर मोहित सिंह

50 केजी

प्रथम पर केशव

दूसरे पर राहुल

तीसरे पर दीपक

लड़कियों के वर्ग

साक्षी
नैना
पराची
मीनाक्षी
दिव्या
नेहा
अनु
टीना
आदी खिलाडियों का चयन राज्य सतरिय प्रतियोगिता के लिऐ हुआ हैं जो की 6 से 8 सितंबर तक कलानौर में अयोजित हाेगी

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
× How can I help you?