मेडिकल की छात्रा के साथ मारपीट करने के मामले में रोहतक पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी डॉक्टर को किया गिरफ़्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लडकी के कथन व जांच मे यौन उत्पीडन का मामला अभी तक नही आया सामने

आरोपी डॉक्टर व पीड़ित छात्रा कई महीनों से एक दूसरे को है जानते

हर पहलू को ध्यान में रखते हुए की जा रही है उच्च स्तरीय जांच

रोहतक पुलिस ने मेडिकल की छात्रा के साथ मारपीट करने के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। मामले में हर पहलू को ध्यान में रखते हुए उच्च स्तरीय जांच की जा रही हैं।

 

उप पुलिस अधीक्षक रोहतक श्री विरेन्द्र सिंह ने बताया कि पीजीआईएमएस बीडीएस की छात्रा ने कल रात के समय मारपीट करने बारे शिकायत दी। पुलिस टीम व पीजीआईएमएस के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौक़े पर पहुँचे। पुलिस ने तुरंत मामले मे संज्ञान लेते आरोपी युवक के ख़िलाफ़ पीजीआईएमएस थाना में एफ़आइआर दर्ज की गई। छात्रा के परिजनों व लिगल एंड अधिवक्ता के सामने छात्रा की काउंसलिंग कराई गई। छात्रा का मेडिकल परीक्षण करवाया गया। मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता छात्रा के कथन अंकित कराए गए। शिकायत में लड़की ने बताया कि दिनांक 16.08.2024 को युवक उसे पीजीआईएमएस से अगवा कर अंबाला व चंडीगढ़ ले गया व प्रताड़ित व मारपीट की।

प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि पीड़िता छात्रा व आरोपी डॉक्टर दोनों पीजीआईएमएस से संबंध रखते है। पीड़ित छात्रा बीडीएस की पढ़ाई कर रही है जबकि आरोपी डॉक्टर एनाटोमी पढ़ाता है। क़रीब पाँच छह महीनों से दोनों एक दूसरे को जानते है। लड़की के ब्यान व जाँच में अभी तक यौन उत्पीड़न/रेप का कोई मामला सामने नहीं आया है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छापेमारी कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ़्तार किया गया। आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा। मामले की गहनता से जाँच की जा रही है। पुलिस निरंतर लड़की व उसके परिजनों के संपर्क में हैं। पीड़िता छात्रा को हर संभव सहायता दी जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
× How can I help you?