विनेश फोगाट को 140 करोड़ देशवासी ओलंपिक का स्वर्ण पदक विजेता मानते हैं – दीपेन्द्र हुड्डा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एयरपोर्ट पहुंचे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने विनेश को जीत का प्रतीक हनुमान जी की गदा भेंट की और विजेता की तरह किया जोरदार स्वागत

• दीपेन्द्र हुड्डा को देखकर भावुक हुईं विनेश, हुड्डा की आँखों में भी छलके आँसू

चंडीगढ़, 17 अगस्त। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज ओलंपिक में हिस्सा लेकर स्वदेश लौटी भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के स्वागत के लिए दिल्ली इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे और सबसे पहले विनेश को जीत का प्रतीक हनुमान जी की गदा भेंट करके उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट को 140 करोड़ देशवासी ओलंपिक का स्वर्ण पदक विजेता मानते हैं। पूरे देश को अपनी बेटियों पर गर्व है।

एयरपोर्ट पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को देखकर न सिर्फ विनेश फोगाट भावुक हो गईं बल्कि हुड्डा की आँखों में भी आँसू छलक आए। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में विनेश के स्वागत में पहुंचे लोगों का काफिला विनेश को लेकर चल पड़ा। इस दौरान सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के साथ विनेश फोगाट, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया, बॉक्सर विजेंदर भी मौजूद रहे।
****

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
× How can I help you?