रोहतक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा ने चलाया पौधारोपण और सफाई अभियान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आशा हुड्डा ने चलाया पौधारोपण और सफाई अभियान

रोहतक,21 जुलाई: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की धर्मपत्नी आशा हुड्डा ने आज रोहतक में पौधारोपण और सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर उन्होंने कई पेड़ लगाए और पार्क की सफाई करी। उनके साथ संगीता सहरावत समेत कई स्थानीय महिलाएं भी मौजूद रहीं। आशा हुड्डा ने बताया कि एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर पौधारोपण प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। अपने इसी कर्तव्य को निभाने के लिए आज उनके साथ कई महिलाएं व स्थानीय लोग आगे आए हैं। इसी दौरान पार्कों समेत पूरे रोहतक में साफ सफाई के अभाव की शिकायतें मिली थी। क्योंकि सरकार और प्रशासन द्वारा इसके लिए कदम नहीं उठाई जा रहे। इसलिए उन्होंने सफाई अभियान चलाने का भी फैसला लिया।

 

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए आशा हुड्डा ने कहा कि बारिश का सीजन है और हर बार हल्की सी बारिश होते ही रोहतक में सीवरेज जाम व जल भराव की समस्या खड़ी हो जाती है। इसके चलते दुकानदारों, कारोबारी और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्हें हजारों लाखों का घाटा उठाना पड़ता है। बार-बार गुहार लगाए जाने के बावजूद सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जाता, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
× How can I help you?