कांग्रेस MLA सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी पर दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान, BJP पर जमकर साधा निशाना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 MLA सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी पर हरियाणा कांग्रेस नेता व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की एक लहर बन चुकी है और भाजपा के खिलाफ लोगों में नाराज़गी देखी जा रही है। इसी कारण भाजपा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्ष की आवाज़ को दबाने का काम कर रही है। वे जितना विपक्ष को निशाने पर लेंगे उतना ही जनता भाजपा को निशाने में लेगी। 

गौर रहे कि सोनीपत से कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी शुक्रवार देर रात हुई। ईडी ने यह कार्रवाई अवैध खनन के मामले में की है। बता दे कि इसी साल जनवरी में ईडी द्वारा INLD के पूर्व एमएलए दिलबाग सिंह, सुरेंद्र पंवार और अन्य सहयोगियों के यहां 20 जगहों पर छापे मारे गए थे। ईडी ने इस मामले में पहले दिलबाग सिंह और कुलविंदर सिंह को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने सुरेंद्र पंवार के घर 4 जून को छापा डालकर जांच की थी। तब टीम कई कागजात ले गई थी।”

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
× How can I help you?